Suar Bypoll: रामपुर की स्वार विधानसभा सीट (swar assembly seat) पर हो रहे उपचुनाव में समाजवादी पार्टी ने अनुराधा चौहान को अपना प्रत्याशी बनाया है. समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) ने ठाकुर महिला प्रत्याशी को चुनाव मैदान में उतारा है. वहीं, बीजेपी (BJP) और अपना दल (स) (Apna Dal-S) गठबंधन ने पसमांदा मुस्लिम प्रत्याशी शफीक अहमद अंसारी (Shafeeq Ahmad Ansari) को चुनावी मैदान में खड़ा किया है. दोनों ही प्रत्याशियों के बीच मुख्य मुकाबला इस सीट पर माना जा रहा है.


इस बीच सपा प्रत्याशी अनुराधा चौहान ने कहा कि खुद के ठाकुर होने की वजह सीएम योगी का आर्शिवाद मिलने की बात कही है. उन्होंने कहा कि मैं ठाकुर हूं और प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी ठाकुर हैं. इसलिए वह मेरे भाई हुए और मुझे पूरी उम्मीद है मुझे मेरे भाई का आशीर्वाद जरूरी मिलेगा और मैं स्वार से बड़ी जीत हासिल कर समाजवादी पार्टी का परचम लहराउंगी.


अब्दुल्लाह की सदस्यता रद्द होने से खाली हुई सीट


रामपुर की स्वार विधानसभा सीट आजम खान के बेटे अब्दुल्ला आजम की विधानसभा सदस्यता रद्द होने के बाद खाली हुई थी. इस सीट पर अब्दुल्ला आजम दो बार विधायक रहे हैं और दोनों ही बार उनकी सदस्यता अदालत के आदेश से रद्द हो गई. आजम खान का गढ़ माने जाने वाले रामपुर में एक बार फिर उप चुनाव में जीत हासिल करने के लिए समाजवादी पार्टी ने पूरी ताकत झोंक दी है.  


सपा प्रत्याशी ने किया जीत का दावा


अनुराधा चौहान का कहना है मेरे लिए ये एक ज़िम्मेदारी है, चुनौती नहीं, क्योंकि मेरे साथ मेरे क्षेत्र की जनता है और हर कदम पर मुझे उनका भरपूर प्यार मिल रहा है. उन्होंने दावा किया कि मेरी जीत मेरा पूरा छेत्र सुनिश्चित करने के लिए तैयार बैठा है. कोई चुनौती नहीं है और मेरे लिए इस सीट पर चुनाव लड़ना एक समाजवादी पार्टी की तरफ से तोहफा मिलने के जैसा है. मैं एक छोटे से परिवार से हूं. मेरे लिए ये एक सौभाग्य की बात है. उन्होंने कहा कि मैं अपने छेत्र में सबसे पहले विकास चाहती हूं, ताकि लोगों को इसका लाभ मिल सके. उन्होंने कहा कि दो बार विधायक बने समाजवादी पार्टी से हमारे भाई अब्दुल्ला आजम को सेवा का मौका नहीं मिल पाया, ऐसे में मैं चाहती हूं कि अब वो सेवा का मौका मुझे दिया जाए.


ये भी पढ़ेंः UP Politics: क्या बनेगी विपक्षी गठबंधन पर बात? अखिलेश यादव ने लालू यादव से की मुलाकात, बढ़ी हलचल