UP Assembly Election 2022: रामपुर की स्वार विधानसभा से अपना दल प्रत्याशी नवाब हैदर अली खान उर्फ हमजा मियां ने अपने आवास नूर महल पर प्रेस कॉन्फ्रेंस कर विपक्ष पर हमला बोला. आजम खान और अब्दुल्ला आजम द्वारा अबतक नवाबों के शासन काल और नवाब खानदान को लेकर दिए जाने वाले बयानों पर कटाक्ष करते हुए पहली बार नवाब हैदर अली खान ने प्रेस वार्ता कर नवाबों के दौर की विशेषताओं को गिनाया.
मेरे पूर्वजों ने रामपुर को इमारतें दीं-नवाब
नवाब हैदर अली खान ने मीडिया से मुखातिब होते हुए कहा कि पिछले 40 सालों में जब से समाजवादी पार्टी रामपुर में उभरी है इन्होंने हमपर और हमारे नवाब खानदान को लेकर जो बातें उछाली हैं और जो आरोप लगाए हैं मैं आज उसका पूरा चिट्ठा आप लोगों के सामने लाया हूं. आप लोग जानते होंगे कि रामपुर पहला स्टेट था जो हिंदुस्तान में शामिल हुआ और आजादी की लड़ाई के लिए नवाब रामपुर ने उस वक्त पैसा भी दिया था फंडिंग की थी. दूसरी बात मेरे पूर्वजों ने रामपुर को इमारतें दी हैं वह रामपुर वालों के लिए दी हैं.
नवाबी दौर में मुफ्त थी शिक्षा-नवाब
नवाब ने कहा कि उस समय मदरसा आलिया था जो 1700 में नवाब फैजुल्ला खान ने बनवाया था. उस वक्त मदरसा आलिया पहला एजुकेशनल इंस्टीट्यूट था. हमजा मियां ने कहा मैं एजुकेशन पर तालीम पर बात करना चाहता हूं. उन्होंने कहा आज के युवाओं के लिए भी जरूरी है हकीकत जानना. वोटर को जानने का अधिकार है. नवाब हैदर अली खान ने युवाओं और खासकर महिलाओं को लेकर नवाबी दौर में शिक्षा के व्यापक इंतजाम होने की बात कही. इसके साथ ही महिलाओं को फ्री एजुकेशन देने के साथ-साथ उस समय में 2 रुपये धनराशि देने की बात कही.
नवाबों ने सब जनता को दिया-नवाब
हमजा मियां ने कहा नवाबी रियासत में 130 स्कूल बनाए गए थे. उन्होंने नवाबों के दौर बताते हुए एजुकेशन सिस्टम को बयां किया. हमजा ने कहा नवाबों ने केवल 5 प्रॉपर्टी अपने पास रखने के अलावा सबकुछ जनता को दे दिया. बहुत ऐसी जगह है जहां खतौनीओं में हमारे नाम हैं लेकिन वहां और लोग रह रहे हैं. हमने ना किसी का घर छीना है, ना किसी के सर से छत को छीना है और ना ही हमारी ऐसी नीयत है. उन्होंने साहित्य को लेकर नवाबों के दौर की साहित्यिक उपलब्धियां बतायीं.
नवाबों को दौर में रोजगार था-नवाब
रोजगार को लेकर नवाब हमजा मियां ने नवाबों के दौर की बात करते हुए कहा कि रजा टैक्सटाइल मिल, रामपुर शुगर मिल, रामपुर फर्टिलाइजर, रामपुर मेज 1942 में रामपुर में मौजूद थी. रामपुर रेडिको खैतान फिलहाल रामपुर डिस्टलरी के नाम से जानी जाती है और व्हील्स इंडिया फैक्ट्री का भी जिक्र किया. नवाब ने कहा नवाबों के दौर में रोजगार के व्यापक संसाधन थे. नवाब हैदर अली खान उर्फ हमजा मियां ने बिना नाम लिए समाजवादी पार्टी प्रत्याशी अब्दुल्लाह आजम और आजम खान पर निशाना साधा.
हमने जो दिया आप बयां नहीं कर सकते-नवाब
हजमा मिंया ने कहा कि, मैं बताना चाहता हूं कुछ लोगों के बारे में जो लोग कहते हैं और बकवास बातें करते हैं कि नवाबों ने कुछ नहीं दिया है. हमने वो दिया है कि आप बयां नहीं कर सकते. मेरे पूर्वजों ने फ्री एजुकेशन दी क्योंकि हम चाहते थे कि रामपुर का युवा तरक्की करे और रामपुर का नाम रोशन करे. हमजा ने कहा हमने उनको सड़कें दी, कैनल सिस्टम उस समय में कराए गए, एजुकेशन सिस्टम ठीक किया. महिलाओं को आगे बढ़ाया और रोजगार पैदा किया.
ये भी पढ़ें:
UP Election 2022: शिवपाल यादव ने भतीजे अखिलेश यादव को माना अपना नेता, बीजेपी के लिए कही यह बात