Ayodhya News: छह दशक से भी अधिक समय तक संगीत की दुनिया में गायिकी की लोकप्रियता के शिखर पर आसीन रहने वाली स्वर कोकिला लता मंगेशकर के नाम पर अब अयोध्या में एक चौराहा होगा. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अयोध्या दौरे के समय भारत रत्न से विभूषित को समर्पित लता दी के सम्मान में यह आदेश दिए थे. अयोध्या में सुर की देवी कहीं जाने वाली भारत रत्न लता मंगेशकर के नाम से रामनगरी के एक चौराहे का नाम रखा जाएगा.


सीएम ने दिया है निर्देश
बीते दिनों अयोध्या के दौरे पर आए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अयोध्या जिला प्रशासन को यह निर्देश दिया था कि 15 दिन के अंदर अयोध्या धाम के किसी एक चौराहे को विकसित करने के लिए डीवीआर बनाया जाए और उस चौराहे का नाम भारत रत्न लता मंगेशकर के नाम पर रखा जाए. मुख्यमंत्री के निर्देश के बाद अयोध्या धाम के नया घाट, टेढ़ी बाजार और उदया चौराहा में से किसी एक चौराहा का नाम भारत रत्न सुर की देवी लता मंगेशकर के नाम पर रखा जाएगा. इस चौराहे पर भगवान राम और हनुमान जी के भजन जो लता मंगेशकर ने अपनी आवाज दी हैं, वह मध्यम आवाज में बजते रहेंगे. मुख्यमंत्री के आदेश के बाद नगर निगम अयोध्या धाम के कई चौराहों पर सर्वे करा रहा है. बोर्ड की आगामी बैठक में यह प्रस्ताव पास होगा और जल्द ही अयोध्या धाम के एक प्रमुख चौराहे का नाम भारत रत्न लता मंगेशकर के नाम पर रखा जाएगा.


Kaushambi News: हैंडपंप पर नहाने के दौरान दो पक्षों के बीच जमकर चले लाठी-डंडे, एक शख्स की गई जान




रखा जाएगा चौराहे का नाम
वर्ष की छोटी सी उम्र से संगीत की शिक्षा लेने वाली लता मंगेशकर की आवाज सुनकर कभी किसी की आंखों में आंसू आ गए तो कभी प्रेरणा का संचार हो गया. भले ही उनका जन्म मध्य प्रदेश के इंदौर में 28 सितंबर 1929 को हुआ हो लेकिन उन्होंने भारत ही नहीं पूरी दुनिया के संगीत प्रेमियों पर राज किया. इसलिए अब उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार अयोध्या में उनको सम्मान देने के लिए एक प्रमुख चौराहे का नाम उनके नाम पर रखने जा रही है.


जिलाधिकारी ने दिया है स्थान चिन्हित करने का आदेश
 जिलाधिकारी नीतीश कुमार ने इसके लिए नगर निगम को स्थान चिन्हित करने के निर्देश कुछ दिन पहले ही दे दिए थे जिस चौराहे का नाम लता मंगेशकर चौराहा रखा जाएगा वह मुख्य अयोध्या शहर के ठीक प्रवेश द्वार के पास होगा इसके लिए अयोध्या शहर में प्रवेश करने के ठीक पहले का उदया चौराहा और टेढ़ी बाजार चौराहा का नाम सबसे प्रमुख रूप से चिन्हित किया गया है इन्हीं नामों में से किसी चौराहे का नाम अयोध्या नगर निगम बोर्ड की बैठक में प्रस्तावित किया जाएगा जिसको जिलाधिकारी के माध्यम से शासन को भेजा जाएगा शासन से स्वीकृत होने के बाद स्वीकृत हुए स्थान पर भव्य चौराहे का निर्माण होगा जिसका नाम होगा लता मंगेशकर चौराहा जो यहां से गुजरने वाले हर किसी को बरबस उनकी याद दिलाएगा.


डीएम ने क्या कहा
डीएम नीतीश कुमार का कहना है कि मुख्यमंत्री जी ने घोषणा की है कि जनपद अयोध्या में लता मंगेशकर जी के नाम पर एक चौराहा बनेगा. इस संदर्भ में हमने तीन-चार स्थानों को चिन्हित किया है. इसी क्रम में यह प्रस्ताव नगर निगम बोर्ड की बैठक में रखा जाएगा. नियमानुसार जिस स्थान का प्रस्ताव चयनित होगा उसको भी हम शासन को भेजेंगे और इसके बाद हम चौराहे को बनाना सुनिश्चित करेंगे. इस संबंध में कई विचार हैं जैसे उदया चौराहा, टेढ़ी बाजार, मोहल्ला बाजार है. इन सब पर विचार किया जा रहा है. जो सबसे उचित रहेगा ,उसका नाम लता जी के नाम पर रखा जाएगा.


यह भी पढ़ें-


Raj Thackeray Ayodhya Visit: राज ठाकरे का विरोध जारी, अब बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण को मिला अयोध्या के साधु-संतों का साथ