लखनऊ: उत्तर प्रदेश में जारी सियासी सरगर्मी के बीच पहली बार प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह का बयान सामने आया है. स्वतंत्र देव सिंह ने कहा है कि ''योगी जी जैसा मुख्यमंत्री कोई नहीं है. योगी जी जितना किसी ने काम नही किया. इससे पहले की सरकारें सभी ने देखी हैं जो प्रदेश को लूट लेते थे योगी जी की सरकार में कानून का राज है.'' मंत्रिमंडल में नए चेहरों के शामिल करने पर स्वतंत्र देव सिंह ने कहा कि अभी तक 20 हजार पदों पर कार्यकर्ताओं को रखा गया है, जितने भी पद खाली हैं उन्हें जल्द ही भरा जाएगा.  


मंत्रिमंडल में खाली पद भरे जाएंगे
इस बीच यूपी बीजेपी प्रभारी राधा मोहन सिंह ने कहा कि कुछ लोग अपनी ही खेती बोते और काटते हैं. सरकार और संगठन मिलकर अच्छा काम कर रहे हैं. मंत्रिमंडल में जो पद खाली हैं, वो भरे जाएंगे. खाली पदों पर मुख्यमंत्री निर्णय लेंगे. उन्होंने कहा कि पंचायत चुनाव में हमारे बहुत से कार्यकर्ता जीते हैं. संगठन और सरकार अच्छी तरह चल रहे हैं. कुछ सीटें खाली हैं जिसे लेकर उचित समय पर मुख्यमंत्री निर्णय लेंगे. 


ये भी पढ़ें: 


सीएम योगी का बड़ा एलान, कहा- हर जरूरतमंद को जून, जुलाई और अगस्त में निशुल्क राशन उपलब्ध कराएगी सरकार


UP: मेरठ, सहारनपुर और गोरखपुर में जारी रहेगा कोरोना कर्फ्यू, बाकी सभी जिलों को मिली छूट  


पुलिस ने अलीगढ़ शराब कांड के मुख्य आरोपी ऋषि शर्मा को किया गिरफ्तार, एक लाख था इनाम