यूपी के इस बीजेपी नेता ने प्रियंका गांधी पर साधा निशाना, कहा- कांग्रेस के पास अब कुछ नहीं बचा
यूपी बीजेपी के अध्यक्ष ने कहा कि अब प्रियंका और उनकी पार्टी के पास कुछ भी नहीं बचा है। दिल्ली से लेकर यूपी तक अब कहीं भी प्रियंका और उनकी पार्टी की चर्चा नहीं होती है।
प्रयागराज, मोहम्मद मोईन। यूपी बीजेपी के अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने ने नागरिकत संशोधन कानून को लेकर विपक्षी दलों पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि सीएए को लेकर विपक्षी दल देश में भ्रम फैला रहे हैं। कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा के आजमगढ़ दौरे पर पलटवार करते हुए स्वतंत्र देव ने कहा कि अब प्रियंका और उनकी पार्टी के पास कुछ भी नहीं बचा है। दिल्ली से लेकर यूपी तक अब कहीं भी प्रियंका और उनकी पार्टी की चर्चा नहीं होती है। वह अपना काम कर रही हैं और बीजेपी अपना। बीजेपी नेता ने कहा कि प्रियंका की चर्चा अब सिर्फ मीडिया वाले ही करते हैं, बाकी कोई नहीं।
प्रयागराज में एक निजी कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंचे स्वतंत्र देव सिंह ने दिल्ली चुनाव में बीजेपी की हार का ठीकरा कांग्रेस के सिर फोड़ा। उन्होंने कहा कि कांग्रेस मुकाबले को त्रिकोणीय नहीं बना सकी इसलिए बीजेपी को नुकसान पहुंचा है। उन्होंने यह जरूर कहा कि दिल्ली में बीजेपी के वोट बढे हैं और साथ ही सीटें भी। वहां हार की मुख्य वजह क्या रही, इसकी समीक्षा दिल्ली की इकाई करेगी।
स्वतंत्र देव सिंह ने कहा कि यूपी सरकार और बीजेपी दोनों ही जनता की सेवा करने के काम में लगे रहते हैं। गांव-गरीबों और किसानों को कोई तकलीफ न हो इसके लिए सरकार व संगठन की तरफ से हरसंभव कदम उठाए गए हैं। सिंह ने कहा कि इन दिनों जिला व मंडल इकाइयों का गठन किया जा रहा है इसके बाद प्रदेश इकाई का गठन होगा।