UP News: यूपी में बीजेपी (BJP) के प्रदेश अध्यक्ष और वर्तमान योगी सरकार में मंत्री स्वतंत्र देव सिंह (Swatantra Dev Singh) को लेकर एक बड़ी जानकारी सामने आई है. बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष के तौर पर स्वतंत्र देव सिंह की तीन साल का कार्यकाल पूरा हो गया है. स्वतंत्र देव सिंह ने 16 जुलाई 2019 को बतौर पार्टी प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त किया गया था. 


स्वतंत्र देव सिंह ने यूपी में बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष के तौर पर 19 जुलाई को 2019 पार्टी का क्रार्यभार संभाला था. अब वे तीन साल का कार्यकाल पूरा करने वाले पांचवें प्रदेश अध्यक्ष होंगे. यूपी में बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष के तौर पर सबसे लंबा कार्यकाल पूर्व सीएम कल्याण सिंह और वर्तमान में राजस्थान के राज्यपाल कलराज मिश्रा का रहा है. इन दोनों ही नेताओं ने छह सालों तक इस पद का दायित्व संभाला है. 


Pallavi Patel को इलाहाबाद HC से फौरी राहत, UP निर्वाचन अधिकारी के जांच के आदेश को किया रद्द


इन दिग्गजों का भी है नाम
इसके अलावा बीजेपी नेता और यूपी में पहले प्रदेश अध्यक्ष रहे माधव प्रसाद त्रिपाठी ने चार साल का कार्यकाल पूरा किया था. वहीं पश्चिम बंगाल के पूर्व राज्यपाल और बीजेपी दिग्गज नेता केसरी नाथ त्रिपाठी भी तीन साल 47 दिनों तक प्रदेश अध्यक्ष पद की कमान चुके हैं.  


ऐसे में अब स्वतंत्र देव सिंह यूपी बीजेपी के तीन साल या उससे ज्यादा वक्त तक प्रदेश अध्यक्ष की जिम्मेदारी संभालने वाले पांच प्रदेश अध्यक्ष हो गए हैं. बता दें कि योगी 2.0 सरकार में जलशक्ति मंत्रालय की अभी स्वतंत्र देव सिंह के पास है. इसके अलावा उनके नेतृत्व में यूपी में बीजेपी ने विधानसभा चुनाव और एमएलसी चुनावों में ऐतिहासिक जीत दर्ज की थी.


ये भी पढ़ें-


Supreme Court से जमानत मिलने के बाद भी कम नहीं हो हुई है Azam Khan की मुश्किलें, इन मामलों ने बढ़ा रखा है सर दर्द