सुल्तानपुर: बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह दो दिनों के सुल्तानपुर दौरे पर हैं. इस दौरान वे जगह जगह चौपाल के जरिये लोगों से मुलाकात कर केंद्र और प्रदेश सरकार की उपलब्धियों को जन जन तक पहुंचा रहे हैं. इस दौरान उन्होंने जिले की कुड़वार स्थित रामलीला मैदान में एक जनसभा को संबोधित किया. उन्होंने कहा कि योगी सरकार के चार वर्ष उपलब्धियों से भरे हुए हैं. उन्हीं उपलब्धियों को जन जन पहुंचाया जा रहा हैं.


ओवैसी के बयान पर बोले स्वतंत्र देव सिंह


स्वतंत्र देव सिंह ने कहा कि, 11 मार्च से 18 मार्च तक ये चौपाल का कार्यक्रम पूरे प्रदेश में आयोजित किया गया है. जहां कोई न कोई पदाधिकारी पहुंचकर सरकार की उपलब्धियों को लोगों तक पहुंचाया जा रहा है. वहीं, ओवैसी द्वारा योगी सरकार में केवल मुस्लिमों को परेशान करने के बयान पर प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि मेरे प्रदेश अध्यक्ष बनने के बाद सरकार और संगठन द्वारा अपराधियों को बचाने और उनकी पैरवी के लिये कोई सूची नहीं भेजी जाती. जो भी दोषी हैं उनके खिलाफ कार्रवाई की जाती है और दोषियों को बचाने का कार्य सरकार द्वारा किया जा रहा है.


ओवैसी सबूत दें.. हम मदद करेंगे


उन्होंने कहा कि, ओवैसी को अगर लगता है तो उसका सबूत दें, हम लोग खुद उसकी मदद करेंगे. वहीं, स्वतंत्र देव ने कहा कि, बीजेपी गरीबों की सेवा और कल्याण की राजनीति करती है. जबकि, सपा बसपा और कांग्रेस व्यापार के लिये राजनीति करते हैं. उन्होंने कहा कि हमारी पार्टी कार्यकर्ता आधारित पार्टी है. बीजेपी कार्यकर्ताओं को भी सत्ता के समय ज्यादा परिश्रम करके सरकार की नीतियों को जनजन तक पहुंचा कर लोगों की मदद करनी चाहिए.


ये भी पढ़ें.


Ayodhya: ट्रैफिक पुलिस कर्मी और युवक के बीच हाथापाई का वीडियो वायरल, इस वजह से हुआ विवाद