इटावा: भारतीय जनता पार्टी की उत्तर प्रदेश इकाई के अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने दावा किया कि प्रदेश में सबसे ज्यादा जिला पंचायत अध्यक्ष पद पर बीजेपी के प्रत्याशी चुनाव जीतेंगे. स्वतंत्र देव सिंह ने पत्रकारों से बातचीत के दौरान कहा कि प्रदेश मे जिला पंचायत अध्यक्ष पद के लिए तिथियां घोषित हो चुकी हैं, सबसे ज्यादा हमारे ही लोग जिला पंचायत अध्यक्ष जीतेंगे. नामांकन के दिन देखिए क्या होता है? आप सभी को पता चल जाएगा.


बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने राम मंदिर ट्रस्ट में कथित भ्रष्टाचार के मामले पर कहा कि जिन लोगों को राम के नाम में आस्था नहीं, मंदिर में आस्था नहीं, रामसेतु में आस्था नहीं, देश का करोड़ों रुपया डकारने वालों को राम मंदिर पर बोलने का कोई अधिकार नहीं है. 


तीन जुलाई को मतदान होगा


बता दें कि उत्तर प्रदेश राज्य निर्वाचन आयोग ने जिला पंचायत अध्यक्ष के चुनाव की अधिसूचना मंगलवार को जारी कर दी थी, इसके अनुसार तीन जुलाई को मतदान होगा. राज्य निर्वाचन आयुक्त के अनुसार जिला पंचायत अध्यक्ष विभिन्न जिलों की जिला पंचायत के निर्वाचित सदस्यों में से चुने जाते हैं.


पहली बार बीजेपी ने पंचायत चुनाव को इतनी मजबूती के साथ लड़ा. इस चुनाव को वैसे भी सत्ताधारी पार्टी का चुनाव माना जाता है लेकिन उसके बावजूद भी जब नतीजे आए तो पंचायत चुनाव में निर्दलीयों की संख्या बीजेपी पर भारी पड़ गई और अब यही वजह है कि पार्टी ने जिला पंचायत अध्यक्ष के चुनाव को जीतने के लिए कमर कस ली है. खास तौर से अब सरकार के मंत्रियों को भी निर्देश दिए गए हैं कि वह अपने प्रभार वाले जिलों में हर ब्लाक का दौरा करें. हालांकि इसके पीछे संगठन और अधूरे पड़े विकास कार्यो की समीक्षा करना बताया जा रहा है लेकिन इसकी एक वजह पंचायत चुनाव भी हैं. मुख्यमंत्री ने मंत्रिपरिषद की बैठक में मंत्रियों को ब्लॉकों का दौरा करने का निर्देश दिया तब उस पर मंत्रियों ने अमल करना भी शुरू कर दिया है.


यह भी पढ़ें-


UPTET Certificate: अब आजीवन मान्य होगा यूपी टीईटी प्रमाणपत्र, योगी सरकार ने जारी किया आदेश