Swatantra Dev Singh: लखीमपुर खीरी की घटना दुर्भाग्यपूर्ण, मामले को राजनीतिक तूल दिया जा रहा है: स्वतंत्र देव सिंह
Swatantra Dev Singh: भाजपा प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने आजमगढ़ में कहा कि, लखीमपुर खीरी में हुई घटना दुर्भाग्यपूर्ण है. उन्होंने कहा कि, मुख्यमंत्री इस मामले को लेकर गंभीर हैं.
Swatantra Dev Singh in Azamgarh: आजमगढ़ (Azamgarh) में बूथ संपर्क अभियान के पदाधिकारियों के साथ बीती देर रात बैठक करने पहुंचे, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह (Swatantra Dev Singh) ने लखीमपुर खीरी की घटना को दुर्भाग्यपूर्ण बताया है. प्रदेश अध्यक्ष वाराणसी दौरे पर आए थे. वाराणसी से आजमगढ़ में बीती देर रात लालगंज विधानसभा, दीदारगंज विधानसभा व सदर विधानसभा के देवखरी में पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर उन्हें चुनावी टिप्स दिये. जिससे आने वाले विधानसभा चुनाव में पार्टी को फायदा मिल सके.
लखीमपुर की घटना पर मुख्यमंत्री गंभीर हैं
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि, लखीमपुर खीरी की घटना को लेकर प्रदेश के मुख्यमंत्री गंभीर हैं. अधिकारियों की टीम गठित कर दी है. सभी को शांति बनाए रखने की जरूरत है. विपक्षी दलों के नेताओं द्वारा लखीमपुर जाने के सवाल पर स्वतंत्र देव सिंह ने कहा कि, इस घटना को राजनीतिक तूल देने की जरूरत नहीं है. सरकार अपना काम कर रही है. पूरे राज्य को योगी आदित्यनाथ पर विश्वास करना चाहिए.
बूथ प्रबंधन की सराहना की
प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने कहा कि, भाजपा गरीब, कल्याण, राष्ट्र व समाज के कल्याण का कार्य कर रही है. आजमगढ़ जिले के बूथ प्रबंधन की सराहना की, यहां पर अच्छा काम हो रहा है. बूथ संपर्क अभियान को लगातार चलाए जाने की अपील करते हुए कहा कि, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व मुख्यमंत्री योगी जैसा नेतृत्व कभी-कभी मिलता है, जो देश व प्रदेश के विकास को लेकर गंभीर रहते हैं.
ये भी पढ़ें.
UP Election 2022: असदुद्दीन ओवैसी को लेकर सपा नेता अबू आजमी बोले- मैं ऐसे किसी इंसान को नहीं जानता