UP Election 2022: यूपी में कौन होगा BJP का चेहरा? प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने दिया जवाब
UP Elections: स्वतंत्र देव सिंह ने कहा कि 2022 के यूपी विधानसभा चुनाव में बीजेपी के मुख्यमंत्री का चेहरा योगी आदित्यनाथ होंगे.
![UP Election 2022: यूपी में कौन होगा BJP का चेहरा? प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने दिया जवाब Swatantra Dev Singh said- Yogi Adityanath will be the face of the CM of BJP in 2022 UP assembly elections UP Election 2022: यूपी में कौन होगा BJP का चेहरा? प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने दिया जवाब](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/09/28/ef38e3971a0419e9b3009a04dc7d767e_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
UP Assembly Election 2022: गोरखपुर (Gorakhpur) पहुंचे बीजेपी (BJP) प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह (Swatantra Dev Singh) ने काली बाड़ी मंदिर में मत्था टेककर 2022 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी की पूर्ण बहुमत के साथ जीत की कामना की. इसके बाद उन्होंने गीता नगर मंडल में घर-घर जाकर लोगों से जनसंपर्क किया और बीजेपी की उपलब्धियों और योजनाओं का पत्रक बांटकर कार्यों के बारे में जानकारी दी. इस अवसर पर उन्होंने कहा कि 2022 के यूपी विधानसभा चुनाव में बीजेपी के मुख्यमंत्री का चेहरा योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) होंगे.
गोरखपुर के गीता प्रेस रोड स्थित काली बाड़ी मंदिर पहुंचकर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने मंगलवार को माता के दरबार में मत्था टेका. इसके बाद वे गीतानगर मंडल में लोगों के घर-घर जाकर जनसंपर्क के लिए निकल पड़े. जहां भी वे पहुंचे, उनका लोगों ने स्वागत किया. गोरखपुर में भव्य स्वागत से अभीभूत बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने मीडिया से बातचीत के दौरान इस सवाल पर कि यूपी में 2022 के चुनाव में मुख्यमंत्री का चेहरा कौन होगा, इस पर थोड़ी देर सोचने के बाद उन्होंने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का नाम लेने में देरी नहीं की.
इस दौरान स्वतंत्र देव सिंह ने सीटों के सवाल पर कहा कि सपा और बसपा क्या कह रही हैं, ये विषय नहीं है. सुभासपा के अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर द्वारा गोरखपुर को भिखमंगों का ट्रेनिंग सेंटर बताए जाने के सवाल का जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि हम भिखमंगे तो हैं हीं... पीएम मोदी ने आह्वान किया कि गरीबों के लिए सब्सिडी छोड़ दें. लोगों ने सब्सिडी छोड़ दिया. 400 करोड़ रुपया स्वच्छता के लिए आया. समाज का पैसा है. आज सभी गरीबों को शौचालय मिल रहा है. महात्मा गांधी ने कहा था कि विदेशी वस्त्र छोड़ दो, सभी लोगों ने छोड़ दिया. लाल बहादुर शास्त्री ने कहा कि एक दिन अन्न छोड़ दो, लोगों ने अन्न छोड़ दिया.
2022 के विधानसभा चुनाव में जीत दर्ज करनी है- स्वतंत्र देव सिंह
स्वतंत्र देव सिंह ने कहा कि सरकार की उलब्धियों को इस पत्रक के माध्यम से लोगों तक पहुंचा रहे हैं. वे लोग जनता के बीच जा रहे हैं. राज्य के सभी बूथों पर घर-घर संपर्क की योजना बनाई है. 26 तारीख से मन की बात सुनने के बाद से 2 अक्टूबर को सभी बूथों पर मंडल में इकाई स्वच्छता अभियान चलाएगी. पीएम मोदी और सीएम योगी के नेतृत्व में योजनाएं गरीबों तक पहुंची है. देश के सभी वर्गों की चिंता करते हुए राजस्व ग्राम भी बनाना है.
सिंह ने कहा कि गरीबों को पक्की छत देनी है. यूपी को खुशहाल बनाने के साथ आतंक और गुंडाराज से मुक्ति दिलानी है. पिछले साढ़े चार साल में यूपी में योगी सरकार में न भी एक बम फटा और न ही गुंडागर्दी हुई. यूपी विकास के रास्ते पर धीरे-धीरे बढ़ रहा है. 40 क्षेत्रों में हम नंबर एक हैं. गरीबों को अन्न वितरण में भी हमनें निःशुल्क राशन वितरण किया है. जो काम साढ़े चार साल में कार्य किए हैं, उन्हें जनता के बीच में लेकर जा रहे हैं. 2022 के विधानसभा चुनाव में जीत दर्ज करनी है.
यह भी पढ़ें-
UP Conversion News: IAS इफ्तखारुद्दीन के वायरल वीडियो ने पकड़ा तूल, अब SIT करेगी मामले की जांच
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)