Swatantra Dev Singh News: बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष और यूपी सरकार के जल शक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह गुरुवार को एक दिवसीय दौरे पर सीतापुर पहुंचे. जल शक्ति मंत्री ने सुबह सबसे पहले रामपुर मथुरा बाढ़ क्षेत्र का निरीक्षण किया. अखरी गांव में बन रहे बांध का जायजा लेते हुए पत्थरों की गुणवत्ता परखी. बांध पर निर्माण करवाने वाली एजेंसी से उन्होंने साफ तौर पर इस कार्य जल्द से जल्द पूरा करने का निर्देश दिया.
कैबिनेट मंत्री ने कटान प्रभावितों से बात कर उनका हालचाल जाना. गजोधर व सुशीला देवी ने अपनी जमीन कट जाने के बारे में बताते हुए कहा कि अभी तक मुआवजा नहीं मिला है. कुछ ग्रामीणों ने जल शक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह से कहा कि हमारे खेतों में तटबंध की ठोकरें बनवा दी गई है, और उसका मुआवजा हमें अभी तक नहीं मिला है.
एक बुजुर्ग महिला ने बताया कि तटबंध में हमारा खेत चले जाने के कारण हमारे पति व लड़के की टेंशन में मौत भी हो गई. हम भूखों मर रहे हैं, पर हमारी सुनने वाला कोई नहीं है. अभी तक हमें हमारे खेत का कोई भी मुआवजा क्यों नहीं दिया गया. इस पर उन्होंने मुआवजा जल्द दिलाए जाने का आश्वासन दिया साथ ही बुजुर्ग को अंगवस्त्र भी दिया.
बाढ़ के मद्देनजर अधिकारियों को किया सचेत
निरीक्षण के दौरान कैबिनट मंत्री ने सभी अधिकारियों को बाढ़ के मद्देनजर सचेत रहने को कहा. सेवता विधायक ज्ञान तिवारी ने धान्धी घाट पर बने कछुवा पुल की जगह पक्के पुल के निर्माण की मांग की. जल शक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने गांव में शौचालय निर्माण की जानकारी ली और खुले में शौच का विरोध किया.
बगस्ती तटबंध के निरीक्षण को निरस्त कर जल शक्ति मंत्री रेउसा के लिए रवाना हो गए. निरीक्षण के दौरान सेवता विधायक ज्ञान तिवारी, महमूदाबाद विधायक आशा मौर्या, बीजेपी मंडल अध्यक्ष मनोज सिंह, बाढ़ कार्य खण्ड बाराबंकी के प्रमुख अभियंता शील चन्द्र उपाध्याय, अधीक्षण अभियंता सन्तोष कुमार, अधिशाषी अधिकारी शशिकांत सिंह, नितिन पांडे, नीरज कुमार सक्सेना, संजीव कुमार, तहसीलदार मनीष कुमार, क्षेत्रीय लेखपाल रवि रावत, लक्ष्मी नारायण मौर्य, धीरेंद्र मिश्रा, नरेंद्र सिंह, बृजेश शुक्ला, चरण सिंह चौहान, कमल चौहान, उत्तम कुमार, लकी गुप्ता, राजहंस अवस्थी, बिक्कू अवस्थी आदि मौजूद थे.
बाढ़ इलाके का जायजा लेने के बाद जल शक्ति मंत्री सीतापुर बीजेपी के जिला कार्यालय पर पहुंच बीजेपी जिला अध्यक्ष अचिन मेहरोत्रा, एमएलसी पवन कुमार सिंह, बीजेपी सांसद राजेश वर्मा, सेवता विधायक ज्ञान तिवारी, महमूदाबाद विधायक आशा मौर्य, मिश्रिख विधायक रामकृष्ण भार्गव, बिसवां विधायक निर्मल वर्मा व अन्य बीजेपी कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की. उसके बाद सीतापुर के जिला कलेक्ट्रेट सभागार में पहुंचकर डीएम अनुज सिंह, एसपी आर.पी. सिंह व अन्य अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की.
इसे भी पढ़ें:
CM योगी के कैबिनेट के साथ फिल्म 'पृथ्वीराज' देखने पर अखिलेश यादव का तंज- इतिहास के आटे से...