अरविंद केजरीवाल के बचाव में आए अखिलेश यादव, स्वाति मालीवाल के सवाल पर कहा- और भी मुद्दे हैं...
Swati Maliwal News: आम आदमी पार्टी की राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल से मारपीट मामले में पूछे जाने पर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने जवाब देने से इनकार कर दिया.
Akhilesh Yadav On Swati Maliwal: दिल्ली में राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल के साथ मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के घर पर हुई मारपीट मामले की गूंज लखनऊ में भी सुनाई दी. लखनऊ में समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव और अरविंद केजरीवाल की संयुक्त प्रेस वार्ता में इस मुद्दे पर सवाल पूछा गया तो अखिलेश यादव, दिल्ली के सीएम को बचाव करते हुए दिखाए दिए और कहा कि "ऐसे और भी मुद्दे हैं जो इससे भी महत्वपूर्ण हैं."
प्रेस वार्ता में आम आदमी पार्टी की राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल से मारपीट मामले में पूछे जाने पर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने जवाब देने से इनकार कर दिया. वहीं सपा प्रमुख अखिलेश यादव का कहना है, "ऐसे और भी मुद्दे हैं जो इससे भी महत्वपूर्ण हैं." उन्होंने कहा, भाजपाई किसी के सगे नहीं है. भाजपाई झूठे मुकदमे लगाने वाला गैंग हैं.
अरविंद केजरीवाल ने साधी चुप्पी
इस दौरान दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने लगातार चुप्पी साधे रखी, लेकिन इस मुद्दे पर राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने इस पर पत्रकारों के सवाल का जवाब दिया. उन्होंने भाजपा पर ही निशाना साधते हुए मणिपुर, प्रज्वल रेवन्ना और महिला पहलवानों का जिक्र करते हुए सवाल उठाया और वो इस मुद्दे पर जवाब दें.
संजय सिंह ने कहा, मणिपुर में एक कारगिल योद्धा की पत्नी को निर्वस्त्र करके घुमाया गया. हजारों महिलाओं के साथ प्रज्वल रेवन्ना ने दरिंगदगी की. प्रधानमंत्री कहते हैं ये(प्रज्वल रेवन्ना) भारत का भविष्य है. पहलवान बेटियां जब जंतर-मंतर पर लड़ रही थीं तो यही स्वाति मालीवाल, जो महिला आयोग की अध्यक्ष थी रात को उनके समर्थन में गई थीं पुलिस ने उन्हें घसीट कर मारा था. AAP हमारा परिवार है. पार्टी ने अपना रुख साफ कर दिया है. जितने विषय मैंने आपके सामने रखे हैं देश के प्रधानमंत्री और भाजपा को उस पर जवाब देना चाहिए.
उन्होंने कहा कि वे(भाजपा) स्वाति मालीवाल के मामले पर ही जवाब दें, स्वाति मालीवाल जब जंतर-मंतर पर पहलवान बेटियों के लिए न्याय मांगने गई थीं तो उस समय उन्हें पुलिस वालों ने घसीट-घसीटकर मारा है. इस पर राजनीतिक खेल ना खेलें, हमारा बस इतना कहना है."