Uttarakhand Politics: उतराखंड में नई सरकार का शपथ ग्रहण समारोह जल्द, PM Modi सहित ये दिग्गज नेता हो सकते हैं शामिल
उत्तराखंड में भारतीय जनता पार्टी ने नए मुख्यमंत्री के शपथ ग्रहण को लेकर तैयारियां तेज कर दी हैं. हालांकि नया मुख्यमंत्री कौन होगा इसको लेकर जहां सस्पेंस बरकरार है.
![Uttarakhand Politics: उतराखंड में नई सरकार का शपथ ग्रहण समारोह जल्द, PM Modi सहित ये दिग्गज नेता हो सकते हैं शामिल Swearing-in ceremony of new government in Uttarakhand soon, these veteran leaders including PM Modi may attend Uttarakhand Politics: उतराखंड में नई सरकार का शपथ ग्रहण समारोह जल्द, PM Modi सहित ये दिग्गज नेता हो सकते हैं शामिल](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/03/19/1c37023f598077d1a731da251f2ce1f6_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Uttarakhand News: उत्तराखंड में भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने नए मुख्यमंत्री के शपथ ग्रहण को लेकर तैयारियां तेज कर दी हैं. हालांकि नया मुख्यमंत्री कौन होगा इसको लेकर जहां सस्पेंस बरकरार है, वहीं नए मुख्यमंत्री का शपथ ग्रहण भव्य होगा. शपथ ग्रहण समारोह की तौयारियां जोर-शोर से चल रही है. यह बात बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक ने कही.
पीएम मोदी के साथ बीजेपी के बड़े नेता होगें शामिल
पत्रकारों को जानकारी देते हुए मदन कौशिक ने कहा कि नए मुख्यमंत्री का शपथ ग्रहण समारोह भव्य होगा. जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह, बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह समेत भाजपा शासित कई राज्यों के मुख्यमंत्री शामिल होंगे. बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने साथ ही यह भी कि भाजपा हाईकमान से उनकी बातचीत हुई है जैसी ही केंद्रीय पर्यवेक्षकों का समय मिलेगा भाजपा विधायकों को विधानमंडल दल की बैठक के लिए सूचना भेज दी जाएगी. जबकि भाजपा के अधिकांश विधायक देहरादून में ही मौजूद हैं. कुमाऊं में होली के चलते कुछ विधायक क्षेत्रों में हैं, जो जल्द ही देहरादून पहुंचने वाले हैं. नए मुख्यमंत्री के शपथ ग्रहण की तैयारियों को लेकर आज शाम भाजपा संगठन की भी बैठक होनी है.
20 मार्च को देहरादून में विधायक दल की बैठक
साथ ही बीजेपी विधायक दल की बैठक 20 मार्च को देहरादून में आयोजित की जाएगी. इसी बैठक में उत्तराखंड के नए मुख्यमंत्री का चुनाव किया जाएगा. विधानसभा चुनाव के नतीजे आने के 9 दिन बाद तक अभी यह तय नहीं हो पाया है कि राज्य का अगला मुख्यमंत्री कौन होगा. दिल्ली में होने वाली पीएम नरेंद्र मोदी और अमित शाह की बैठक में मुख्यमंत्री के नाम पर अंतिम मुहर लगेगी. उत्तराखंड के नए मुख्यमंत्री को लेकर कार्यवाहक मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और राज्यसभा सांसद अनिल बलूनी को दिल्ली बुलाया गया था.
ये भी पढ़ें :-
Uttarakhand News: उत्तराखंड के सीएम के नाम पर बीजेपी में मंथन जारी, पुष्कर सिंह धामी रेस में आगे
Holi 2022 : तगड़ी सुरक्षा व्यवस्था में गोरखपुर में निकलने वाली भगवान नरसिंह की शोभायात्रा में शामिल होंगे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, जुलूस के रास्ते पर तैनात रहेंगे इतने जवान
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)