श्रावस्ती: श्रावस्ती जनपद में जिला अस्पताल की व्यवस्था बद से बदतर होती जा रही है. यहां पर अधिकतर डॉक्टर हो या टेक्नीशियन आराम करते हैं और स्वीपर यहां की मशीनों को ऑपरेट करता है. आज आपको हम जिस खबर के बारे में बताने जा रहे हैं, वो हैरान करने वाली है. यहां जिला अस्पताल में स्वीपर लोगों का सिटी स्कैन कर रहा है. इतनी बड़ी लापरवाही के बाद भी यहां का जिला अस्पताल प्रशासन कुछ बोलने को तैयार नहीं है.


स्वीपर ऑपरेट करता है सिटी स्कैन मशीन


मामला श्रावस्ती जनपद के जिला संयुक्त अस्पताल भिनगा का है. जहां हर रोज़ कोई ना कोई प्रकरण सामने आता रहता है. आपको बता दें कि, सिटी स्कैन की सुविधा 4 जिलों के सरकारी अस्पतालों में नहीं है लेकिन श्रावस्ती में आपको यह सुविधा जरूर मिलेगी. यह सुविधा होते हुए भी आज आपको यहां की कुछ ऐसी बाते बताएंगे जो आपको चौंका देगी. यहां पर सीटी स्कैन की मशीन को ऑपरेट करने वाला एक स्वीपर है, जो सिटी स्कैन मशीन को ऑपरेट करता है.


मीडिया के सामने नहीं आए अधिकारी


यहां एक महिला को सिटी स्कैन मशीन पर लिटाया जा रहा था और उसके बाद मशीन को एक स्वीपर ऑपरेट करता नजर आया. वहीं, दूसरी तस्वीर में यही ऑपरेटर अस्पताल में झाड़ू पोछा करता हुआ नजर आया. इस सिलसिले में सिटी स्कैन के विभागाध्यक्ष डॉक्टर राकेश मिश्रा से बात की गई तो उन्होंने कहा इसको कोई भी ऑपरेट कर सकता है. वहीं, सीएमएस जेता सिंह मीडिया से बात करने से मना कर दिया लेकिन एबीपी गंगा के कैमरे में सीटी स्कैन के विभागाध्यक्ष को फटकार लगाते हुए जरूर कैद हो गये. अब देखने वाली बात होगी कि, जिला अस्पताल में हो रही इस बड़ी लापरवाही पर क्या कार्रवाई होती है.


ये भी पढ़ें.


रेप केस में दोषी कुलदीप सिंह सेंगर की पत्नी को बीजेपी ने दिया टिकट, जिला पंचायत सदस्य के लिये बनाया उम्मीदवार