Basti News: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के बस्ती (Basti) से एक अजीबो गरीब मामला सामने आया है. वार्ड नंबर 25 से सभासद और बीजेपी नेता के दुकान के सामने सफाई कर्मियों ने कूड़े का ढेर लगा दिया. सभासद रमेश कुमार गुप्ता ने मामले से नगर पालिका अध्यक्ष और संबंधित अधिकारियों को अवगत कराया. साथ कूड़े के ढेर के पास धरना शुरु कर दिया.  


कूड़े के ढेर पर दिया धरना
भारतीय जनता पार्टी के नेता और वार्ड नं. 25 के सभासद रमेश कुमार गुप्ता के भाई दिनेश कुमार गुप्ता के त्रिपाठी गली स्थित चूड़ी की दुकान पर नगर पालिका के सफाई नायक के इशारे पर पालिका कर्मियों ने कूड़े का ढेर लगा दिया. जानकारी होने पर सभासद रमेश कुमार गुप्ता मौके पर पहुंचे और नगर पालिका अध्यक्ष वं पालिका अधिकारियों को सूचना देने के बाद कूड़े के ढेर के पास धरने पर बैठ गये. फिलहाल पालिका अध्यक्ष के आश्वासन पर सभासद ने अपना धरना स्थगित कर दिया. पालिका अध्यक्ष नेहा वर्मा ने कहा कि प्रकरण गंभीर है, इसकी जांच कर कड़ी कार्रवाई की जायेगी, सम्बंधित सफाई नायक आलोक को कारण बताओ नोटिस जारी कर दिया गया है.
 
आरोपी ने स्वीकारा जुर्म 
सभासद रमेश कुमार गुप्ता ने नगर पालिका अध्यक्ष को भेजे पत्र में कहा कि, शुक्रवार 3 नवम्बर की सुबह लगभग 8 बजे आलोक कुमार पुत्र दरगू सफाई नायक नगर पालिका परिषद जो रोडबेज तिराहे से कम्पनी बाग तक मेनरोड की साफ-सफाई करवाते है. उसने गौरी चुड़ी केन्द्र जो उनके भाई दिनेश कुमार गुप्ता हैं. सफाई नायक ने जानबूझ कर अपनामित करने के उद्देश्य से मेनरोड का कूडा लाकर दुकान के सामने अपने कर्मचारियों से फेकवा दिया. वहीं सफाई नायक से जब इस सम्बन्ध में दुकान के सामने कूडा फेके जाने की बात कही गई तो उसने बडी बेशर्मी से कूडा फेकवाने की बात को स्वीकार करते हुए देख लेने की भी धमकी दी. सभासद रमेश कुमार ने मांग किया है कि उक्त सफाई नायक के विरूद्ध कड़ी कार्रवाई की जाये.