UP Murder Case: आजमगढ़ में मॉर्निंग वॉक पर निकले मिठाई दुकानदार की बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी. घटना सिधारी थाना क्षेत्र के शाहगढ़ बाजार की है. बुधवार की सुबह 62 वर्षीय अजय कुमार मोदनवाल टहलने निकले थे. फायरिंग की आवाज से हड़कंप मच गया. लोगों के मौके पर पहुंचने से पहले बदमाश वारदात को अंजाम देकर फरार हो चुके थे. घटना की जानकारी पाकर पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य और एसपी सिटी शैलेंद्र लाल मौके पर पहुंचे. अधिकारियों ने लोगों से पूछताछ की. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया.


मॉर्निंग वॉक पर निकले मिठाई दुकानदार की हत्या


अजय कुमार मोदनवाल का शाहगढ़ बाजार में दुकान और घर है. मृतक शादी विवाह पर भोजन बनाने का काम भी करते थे. रोजाना की तरह बुधवार को भी मिठाई कारोबारी सुबह की सैर पर निकले थे. शाहगढ़ बाजार में चौराहे के पास टहल रहे दुकानदार पर हमलावरों ने फायरिंग कर दी. गोलीबारी की घटना में दुकानदार की मौत हो गई. फायरिंग की आवाज सुनकर लोग मौके पर पहुंचे. तब तक हमलावर वारदात को अंजाम देकर फरार हो चुके थे. जानकारी मिलने पर पुलिस ने घटनास्थल का मुआयना किया. हमलावरों की पहचान के लिए सीसीटीवी फुटेज को जुटाया जा रहा है.




हमलावरों ने फायरिंग कर इलाके में मचाई सनसनी


पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य ने बताया कि घटना सुबह करीब चार बजे की है. लोगों से पूछताछ की जा रही है. अपराधियों को पकड़ने के लिए एसपी सिटी के नेतृत्व में तीन टीमों का गठन किया गया. एक टीम सीसीटीवी फुटेज और सबूत जुटाने के काम में लगा दी गई है. घटनास्थल से पुलिस ने 315 बोर का तमंचा बरामद किया है. तमंचे की की जांच फील्ड यूनिट से कराई जा रही है. मृतक के परिजनों की तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया जाएगा. एसपी ने आश्वासन दिया कि घटना का जल्द का खुलासा किया जाएगा. मृतक के परिजनों से बातचीत की गई है. अभी हत्या के कारण का पता नहीं चल पाया है. पुलिस सभी एंगल से जांच करने में जुटी है. 


Unnao News: एसपी ऑफिस में पेट्रोल छिड़ककर युवक ने खुद को लगाई आग, मारपीट मामले में सीओ पर लगाए गंभीर आरोप