नई दिल्ली: टी 20 वर्ल्ड कप में के पहले मैच में भारत को पाकिस्तान के हाथों शिकस्त का सामना करना. यह हार भारत के लिए इस लिए भी मायने रखती है क्योंकि वर्ल्ड कप के किसी भी मैच में पाकिस्तान ने भारत को भी बार नहीं हराया था. इस मैच में लगभग सभी भारतीय खिलाड़ियों का प्रदर्शन निराशाजनक रहा. लेकिन सोशल मीडिया पर मोहम्मद शमी को लोगों ने उनके महंगे स्पेल के लिए ट्रोल करना शुरू कर दिया. इसके लिए ट्रोल्स ने शमी को धर्म को उनके खेल से जोड़कर शमी के लिए अपमानजनक बातें लिखीं.
सोशल मीडिया पर ट्रोल होने के बाद कई दिग्गज खिलाड़ियों, नेताओं और फिल्मी हस्तियों ने शमी का समर्थन किया और आलोचना करने वालों को करारा जवाब दिया. इनमें सचिन तेंदुलकर, वीवीएस लक्षमण, वीरेंद्र सहवाग, हरभजन सिंह, इरफान पठान, हर्षा भोगले, राहुल गांधी, उमर अबदुल्ला, असद्दुदीन ओवैसी शामिल हैं. इतना ही नहीं पाकिस्तानी बल्लेबाज रिजवान ने भी शमी को स्टार बॉल बताते हुए उन्हें दुनिया के सबसे बेहतरीन गेंदबाजों में एक कहा.
सचिन तेंदुलकर ने वर्ल्ड क्लास बॉलर बताते हुए उनका समर्थन किया. सचिन ने लिखा, ''जब हम टीम इंडिया को सपोर्ट करते हैं तो हर उस व्यक्ति को सपोर्ट करते हैं, जो टीम इंडिया का प्रतिनिधित्व करता है. मोहम्मद शमी प्रतिबद्ध खिलाड़ी हैं और वर्ल्ड क्लास बॉलर हैं. उनका एक दिन खराब गया और खेल में किसी भी खिलाड़ी के साथ ऐसा हो सकता है. मैं इतना कह सकता हूं कि मैं पूरी तरह शमी और टीम इंडिया के साथ खड़ा हूं.''
इरफान पठान ने लिखा, ''मैं भी उस मैदान पर भारत बनाम पाकिस्तान मुकाबले का हिस्सा था. जहां हम हार गए, लेकिन पाकिस्तान जाने के लिए कभी नहीं कहा गया! मैं कुछ साल पहले की बात कर रहा हूं. ऐसे में इस बकवास को रोकने की जरूरत है.''
स्टार बल्लेबाज रहे वीरेंद्र सहवाग ने भी शमी का बचाव किया. उन्होंने लिखा, ''मोहम्मद शमी पर ऑनलाइन हमला चौंकाने वाला है और हम उनके साथ खड़े हैं, वह एक चैंपियन है और जो कोई भी भारत की टोपी पहनता है, उसके दिलों में किसी भी ऑनलाइन भीड़ से कहीं अधिक भारत होता है,आपके साथ शमी, अगले मैच में दिखा दो जलवा.''
वीवीएस लक्षमण ने लिखा, ''बीते 8 सालों से मोहम्मद शमी ने भारत के लिए बेहतरीन प्रदर्शन किया है और कई जीत में अहम भूमिका निभाई है. सिर्फ एक मैच से उन्हें नहीं आंका जाना चाहिए.''
नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता उमर अबदुल्ला ने ट्वीट किया, ''मोहम्मद शमी कल रात हारने वाले 11 खिलाड़ियों में से एक थे. वह मैदान पर एकमात्र खिलाड़ी नहीं थे. टीम इंडिया आपके 'ब्लैक लाइव्स मैटर' के समर्थन का कोई मतलब नहीं है, यदि आप अपने साथी के लिए खड़े नहीं हो सकते हैं, जिसे सोशल मीडिया पर बुरी तरह से गाली दी जा रही है और ट्रोल किया जा रहा है.''
AIMIM अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने कहा, "कल भारत पाकिस्तान मैच के बाद तेज़ गेंदबाज़ मोहम्मद शमी को निशाना बनाया जा रहा है. यह दिखाता है कि देश में कितनी नफ़रत बढ़ गई है. टीम में 11 खिलाड़ी हैं और एक मुस्लिम खिलाड़ी है उसे ये लोग निशाना बना रहे हैं. इसे कौन फैला रहा है?''
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने लिखा, ''मोहम्मद शमी हम सभी आपके साथ हैं. ये लोग नफरत से भरे हुए हैं क्योंकि इन्हें कोई प्यार नहीं देता, इन्हें माफ कर दें.''
उत्तर प्रदेश के अमरोहा में जन्मे मोहम्मद शमी ने क्रिकेट में अपना मुकाम हासिल करने के लिए जी तोड़ मेहनत की है. तमाम तरह की पारिवारिक दिक्कतें, चोट कई बार धार्मिक आधार पर आलोचना का शिकार हुए शमी ने अपने प्रदर्शन पर इसका थोड़ा भी असर नहीं पड़ने दिया. बता दें कि शमी ने अभी तक कुल 113 टी 20 मैच खेले हैं, इनमें 8.33 के इकॉनमी रेट से 130 विकेट लिए हैं.
ये भी पढ़ें: