Mohmmad Shami: ऑस्ट्रेलिया में होने वाले आगामी टी20 वर्ल्ड कप के लिए बीसीसीआई ने भारतीय टीम के फाइनल 15 प्लेयर्स की लिस्ट आईसीसी को भेज दी है. इस लिस्ट में चोटिल तेज गेंदबाज जसप्रीत के स्थान पर मोहम्मद शमी को भारतीय टीम में शामिल किया गया है. दरअसल, शमी को टीम इंडिया के फाइनल 15 खिलाड़ियों की लिस्ट में रखा गया है. ऐसे में अनुभवी तेज गेंदबाज शमी पर भारत के पेस अटैक का पूरा जिम्मा रहेगा. ऐसे में आइए जानते हैं मोहम्मद शमी का टी20 करियर कैसा रहा है.
मोहम्मद शमी टी20 करियर
मोहम्मद शमी भारत के लिए 17 टी20 इंटरनेशनल मुकाबले खेल चुके हैं. वहीं इनमें से 8 मैच उन्होंने वर्ल्ड कप के दौरान ही खेले हैं. वहीं उन्होंने अपना टी20 डेब्यू पाकिस्तान के खिलाफ साल 2014 में किया था. शमी ने अपने 17 टी20 मैचों के करियर के दौरान 18 विकेट अपने नाम किए हैं. वहीं उनका बेस्ट बॉलिंग फिगर 3/15 का रहा है. शमी हालांकि टी20 क्रिकेट में थोड़े महंगे साबित हुए हैं और उनका टी20 इंटरनेशनल में इकॉनमी 9.55 का है.
मोहम्मद शमी पहुंचे ऑस्ट्रेलिया
ऑस्ट्रेलिया में 16 अक्टूबर से 2022 टी20 वर्ल्ड कप का आगाज होगा. वहीं अब टी20 वर्ल्ड कप में जसप्रीत बुमराह के रिप्लेसमेंट के रूप में मोहम्मद शमी ऑस्ट्रेलिया पहुंच गए हैं. मोहम्मद शमी हाल ही में कोरोना से ठीक हुए हैं. वहीं वह ऑस्ट्रेलिया रवाना होने से पहले फिटनेस टेस्ट भी पास किया था. बीसीसीआई ने आज उनके नाम का एलान कर दिया है.
शमी टी20 वर्ल्ड कप में भारत की तेज गेंदबाजी की कमान संभालते हुए नजए आएंगे. ऐसे में पूरे भारत की उम्मीदें उनपर टिकी रहेंगी. शमी को तेज गेंदबाजी में भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल और अर्शदीप सिंह का साथ मिलेगा. आपको बता दें कि शमी लंबे समय से टी20 इंटरनेशल क्रिकेट से बाहर हैं उन्होंने अपना आखिरी टी20 इंटरनेशनल मुकाबला टी20 वर्ल्ड कप 2021 के दौरान खेला था.
यह भी पढ़ें:
बीसीसीआई में बदलाव के बाद भारत के हेडकोच राहुल द्रविड़ और NCA प्रमुख वीवीएस लक्ष्मण का क्या होगा?
रेसिज्म की पोल खोलने वाले पाकिस्तानी खिलाड़ी की जान पर खतरा, जल्द इंग्लैंड से होंगे विदा