नई दिल्ली, प्रीति अत्री। बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर खान का हर कोई दीवाना है, वैसे तो इन दिनों करीना अपनी आने वाली फिल्मों में काफी बिजी हैं, लेकिन करीना कपूर और किक्रेट के चाहने वालों के लिए एक और खुशखबरी आ रही है और वो ये है कि, आज मेलबर्न (Melbourne,Australia) में होने वाले महिला और पुरुष टी-20 ट्रॉफी को पैश करने वाली हैं, यानि ट्रॉफी का अनावरण करेंगी। आस्ट्रेलिया में होने वाला ये वर्ल्ड कप अगले महीने से शुरू हो जाएगा।



हाल ही में जब करीना कपूर से इस बारें में पूछा गया तो उन्होंने बताया कि मैं टी-20 से जुड़कर काफी अच्छा फील कर रही हूं। मैं उन सभी फीमेल खिलाड़ियों का प्रोत्साहित करना चाहुंगी जो अपने सपनों को सच करने के लिए अपने देश के लिए खेल रही हैं। सभी देशों के खिलाड़ियों को एक साथ अतंराष्ट्रीय मंच पर देखना वाकई में लाजवाब होने वाला है।


यह भी पढ़ेंः


Shilpa Shetty के पति Raj Kundra पर लगा अंडरवर्ल्ड डॉन से मिलकर मनी लॉन्ड्रिंग करने का आरोप

यहां करीना ने ये भी कहां कि उनके ससुर भारतीय किक्रेट टीम के खिलाड़ी थे। मैं इस खेल की ट्रॉफी का अनावरण करने जा रही हूं, ये मेरे लिए काफी गर्व की बात है।



वहीं बात करे करीना के वर्कफ्रंट की तो इस समय करीना के पास फिल्मों की कोई कमी नहीं है। करीना, खिलाड़ी कुमार यानि अक्षय कुमार के साथ फिल्म 'गुड न्‍यूज' की शूटिंग भी कर रही है, जिसमें उनके साथ अक्षय कुमार के साथ-साथ कियारा आडवानी और सिंगर- एक्टर दिलजीत दोसांझ मुख्य भूमिका में दिखाई देंगे। ये फिल्म इसी साल 27 दिसम्बर को रिलीज होने जा रही है।



इसके अलावा बेबो इरफान खान की सुपरहिट फिल्म हिन्दी मीडियम के सीक्वल अंग्रेजी मीडियम में भी एक दमदार भूमिका में दिखाई देंगी। इन दोनों फिल्मों के अलावा करीना करण जोहर की मल्टी स्टारर फिल्म तख्त में भी करीना कपूर काम करने वाली हैं।


यह भी पढ़ेंः


SLB की फिल्म 'Gangubai' में बनेगी Alia Bhatt और Hrithik Roshan की जोड़ी