दुनिया भर में कोरोनावायरस की वजह से अब तक हजारों लोग अपनी जान गंवा चुके हैं। चीन के वुहान शहर से निकल कर पूरी दुनिया को अपनी चपेट में ले चुके इस वायरस की वजह से कई देशों के बॉर्डर सीज किए जा चुके हैं। भारत में लगातार ऐसा कहा जा रहा है कि चीन में लोगों के अजीब चीजें खाने के शौक के चलते ये वायरस इंसानों में आ गया है।
इसी बीच तापसी पन्नू का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है, जिसमें को बता रही हैं कि किस तरह उन्होंने एक बार चीन में टिड्डे (grasshopper) खाए। तापसी ने बताया कि वो छुट्टियां मनाने के लिए बाहर गई हुई थीं और वहां फ्रायड टिड्डे और कीड़े थे।
तापसी ने आगे बताया कि किसी ने उन्हें चैलेंज नहीं किया था बस लोग इन्हें खा रहे थे तो मुझे लगा कि मुझे भी आजमा कर देखना चाहिए। इस के स्वाद के बारे में तापसी ने बताया कि क्योंकि उन्हें फ्राय कर दिया जाता है तो वह कुछ कुछ चिप्स की तरह हो जाते हैं और उनमें कोई टेस्ट नहीं रहता बस ये क्रिस्पी हो जाते हैं।
तापसी पन्नू ने बताया कि उन्हें जापानी खाना काफी पसंद है और जब भी वह बाहर जाती हैं तो मौका मिलने पर लोकल जापानी खाना खाती हैं। उन्होंने बताया कि छुट्टियों में जापान घूमना अब भी उनकी विश लिस्ट में है और वह जल्द ही ऐसा करेंगी। अपने फेवरिट ट्रेवल पार्टनर के बारे में तापसी ने बताया कि उनकी बहन शगुन उनकी पसंदीदा ट्रेवल पार्टनर हैं क्योंकि दोनों की पसंद नापसंद काफी हद तक मेल खाती है।