फिल्म रिलीज होने के बाद , मम्मी-पापा के साथ सिद्धि विनायक बप्पा के दर्शन करने पहुंची Taapsee pannu
कल ही तापसी पन्नू और भूमि पेडनेकर की फिल्म 'सांड की आंख' बॉक्स ऑफिस पर रीलीज हुई है, फिल्म को दर्शक काफी पसंद भी कर रहे हैं। वहीं फिल्म रिलीज होने के बाद तापसी अपने मम्मी-पापा के साथ मुंबई स्थित सिंद्धि विनायक मंदिर पहुंची।
![फिल्म रिलीज होने के बाद , मम्मी-पापा के साथ सिद्धि विनायक बप्पा के दर्शन करने पहुंची Taapsee pannu Taapsee Pannu visits Siddhivinayak Mandir with her parents After Saand Ki Aankh release फिल्म रिलीज होने के बाद , मम्मी-पापा के साथ सिद्धि विनायक बप्पा के दर्शन करने पहुंची Taapsee pannu](https://static.abplive.in/wp-content/uploads/sites/9/2019/10/26114959/taapsee-pannu-270x202.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
नई दिल्ली, प्रीति अत्री। कल यानि शुक्रवार को तापसी पन्नू और भूमि पेडनेकर की मचअवेटिड फिल्म 'सांड की आंख' (Saand ki Aankh) रिलीज हुई है। फिल्म रिलीज के बाद ही तापसी पन्नू अपने मम्मी-पापा के साथ मुंबई के फेमस मंदिर सिद्धि विनायक, बप्पा के दर्शन के लिए पहुंची। लेकिन जहां बॉलीवुड सितारें हो वहां मीडिया तो होगी ही, ऐसे में तापसी को पपराजी ने मंदिर के बाहर ही घेर लिया। इतना ही नहीं फैंस अपनी पसंदीदा एक्ट्रेस को अपने बीच देख काफी खुश हुए और उन्होंने तापसी के साथ सेल्फी भी ली। आप भी देखें तापसी का ये वीडियो।
View this post on Instagram#tapseepannu with her mom and dad today at #siddhivinayaktemple #viralbhayani @viralbhayani
वहीं आपको बता दे कि, तापसी और भूमि की फिल्म 'सांड की आंख' को दिल्ली में भी टैक्स फ्री कर दिया गया है। जिसकी जानकारी खुद दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट करके दी है, जिसमें उन्होंने लिखा है कि, 'दिल्ली सरकार फिल्म सांड की आंख को दिल्ली में टैक्स फ्री करती है। आप भी देखिए अरविंद केजरीवाल का ये ट्वीट
Delhi govt. gives tax-free status to the @taapsee & @bhumipednekar starrer#SaandKiAankh in Delhi.
The message of the movie should reach to people of every age, gender & background―The power of a dream, & the power derived from it to achieve it, despite any socio-cultural blocks — Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) October 25, 2019
फिल्म 'सांड की आंख' यूपी की चंद्रो और प्रकाशी तोमर की असल जिंदगी पर आधारित है। इस फिल्म के किरदारों में फिट बैठने के लिए तापसी और भूमि ने खूब मेहनत की है, इस फिल्म के लिए भाषा से लेकर वेष-भूषा तक तापसी और भूमि ने जमकर पसीना बहाया है।
फिल्म में तापसी पन्नू और भूमि पेडनेकर 60 साल की बुजुर्ग महिलाओं के किरदार निभा रही हैं।
यह भी पढ़ेंः
Salman Khan नहीं ये एक्टर नजर आने वाले हैं Dhoom 4 में, जाने कौन है ये स्टार Sunny Leone ने बच्चों के साथ कुछ इस तरह की दिवाली पार्टी, आप भी देखें वीडियोट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)