गणतंण दिवस 2021: राजपथ पर परेड में दिखाई दी राम मंदिर की झांकी, देखें तस्वीरें
गणतंत्र दिवस के मौके पर राजपथ परेड में यूपी के अयोध्या की झांकी दिखाई दी. झांकी में राम मंदिर का मॉडल भी दिखाया गया.
नई दिल्ली. गणतंत्र दिवस के मौके पर राजपथ पर यूपी की भी झांकी को शामिल किया गया. यूपी की झांकी में अयोध्या की झलक दिखाई दी. इस झांकी में अयोध्या में प्रस्तावित राम मंदिर के मॉडल को दिखाया गया. इसके अलावा झांकी में अयोध्या में होने वाले दीपोत्सव की झलक भी दिखाई दी. झांकी के अगले हिस्से में महर्षि वाल्मीकि की एक प्रतिमा विराजमान थी. इसके पीछे राम मंदिर का प्रारूप मौजूद था.
आप भी देखें राजपथ पर राम मंदिर की झांकी की सुंदर तस्वीरें...
Designed after the theme 'Ayodhya: Cultural Heritage of Uttar Pradesh', the tableau of Uttar Pradesh also displays Ram Mandir. The forepart of the middle tableau shows Deepotsava of Ayodhya, in which millions of earthen lamps are lit. #RepublicDay pic.twitter.com/FCnNOv7Z4n
— ANI (@ANI) January 26, 2021
खुश हुए साधु-संत राम मंदिर की झांकी दिखाए जाने से अयोध्या के साधु-संत काफी खुश हैं. उन्होंने कहा कि इससे ना सिर्फ भारत की संस्कृति और सभ्यता की झलक देखने को मिलेगी बल्कि भारत विश्वगुरु के रूप में भी प्रतिष्ठित होगा. देश और विदेश के लोग जब इन झांकियों को देखेंगे तब वो अयोध्या को जानेंगे और भारत की संस्कृति को भी.
वहीं, राम जन्मभूमि के मुख्य पुजारी आचार्य सत्येंद्र दास ने कहा, '' ये बहुत अच्छी बात है. भगवान राम का मंदिर और उनके स्वरूप की झांकी दिल्ली में परेड पर दिखाई जाएगी. झांकी देखकर लोग आकर्षित होंगे. झांकी को देखकर देश और विदेश के लोग प्रसन्न होंगे. ये कार्य अत्यंत सराहनीय है.
ये भी पढ़ें: