1- कोरोना वायरस का कहर देश में लगातार बढ़ता जा रहा है। आज राजस्थान, गुजरात में एक-एक, महाराष्ट्र में तीन और तमिलनाडु में दो व्यक्ति की मौत हो गई। वहीं आंध्र प्रदेश में 34, महाराष्ट्र में 26, राजस्थान में छह, गुजरात में 14, मध्यप्रदेश में 12 नए मामले सामने आए हैं। स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक पिछले 12 घंटे में 302 नए मामले सामने आए हैं। इसी के साथ देश में कोरोना पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या बढ़कर 3577 हो गई है। इनमें 3219 सक्रिय मामले हैं, 274 लोग स्वस्थ हो चुके हैं या उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है और एक देश से बाहर जा चुका है। अब तक कोरोना वायरस से 83 लोगों की मौत हो चुकी है। दिल्ली में आज कोरोना के 58 नए मरीज पाए गए हैं। अब ये संख्या 500 के पार जा चुकी है। अकेले दिल्ली में तब्लीगी से जुडे केस की संख्या है 320


2- स्वास्थ्य मंत्रालय ने आज कहा कि अगर तब्लीगी जमात के मामले नहीं आए होते तो देश में कोरोना के हालात कुछ और होते। अकेले तब्लीगी के 21 राज्यों से कुल 1095 पॉजिटिव मामले अबतक सामने आए हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय में ज्वाइंट सेक्रेटरी लव अग्रवाल ने डेली ब्रीफिंग में बताया कि अब तक देश के 274 जिले कोरोना वायरस से प्रभावित हो चुके हैं। उन्होंने बताया कि तब्लीगी जमात का मामला नहीं होता तो भारत में संक्रमण की दर काफी धीमी होती। अग्रवाल ने कहा, 'कोविड-19 के मामले वर्तमान में औसतन 4.1 दिन में दोगुने हो गए हैं, अगर तब्लीगी जमात का मामला नहीं होता तो दोगुने होने में औसतन 7.4 दिन का समय लगता।


3- कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समाज के हर वर्ग के लोगों सहित सभी राजनीतिक दलों को एक मंच पर लाने की कोशिश कर रहे हैं। इसी के तहत आज उन्होंने देश के दो पूर्व राष्ट्रपतियों और प्रधानमंत्रियों से बातचीत की। इसके अलावा उन्होंने देश की मुख्य राजनीतिक पार्टियों के नेताओं से भी बात की। प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) के सूत्रों के अनुसार प्रधानमंत्री ने रविवार को सबसे पहले पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी से बात की। इसके बाद उन्होंने प्रतिभा देवी सिंह पाटिल से कोविड-19 को लेकर बात की। प्रधानमंत्री मोदी ने पूर्व प्रधानमंत्री डॉक्टर मनमोहन सिंह और एस जी देवेगौड़ा से भी कोरोना वायरस को लेकर चर्चा की।


4- कोरोना वायरस से दुनियाभर में तबाही मची हुई है। इस वायरस से दुनियाभर में अब तक 66 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है। संक्रमितों की संख्या करीब 12 लाख हो गई है। वहीं, 2 लाख 53 हजार व्यक्ति ठीक भी हुए हैं। सिंगापुर में सामने आए कोरोना वायरस संक्रमण के 72 (भारतीय) नए मामलों में 10 के ठीक होने की खबर है। देश में इस घातक वायरस से संक्रमित लोगों की कुल संख्या बढ़कर 1,189 हो गई है। स्पेन में मौत का आंकड़ा धीरे धीरे कम हो रहा है। आज 471 लोगों की मौत हो गई है। स्पेन में तीन अप्रैल को 850 और चार अप्रैल को 749 लोगों की जानें जा चुकी थी। यहां कुल मौतों का आंकड़ा 12 हजार के पार हो चुका है। इस वजह से देश में लॉकडाउन 25 अप्रैल तक बढ़ा दिया है।ऑस्ट्रेलिया में कोरोना वायरस का खतरा धीरे-धीरे बढ़ता ही जा रहा है। रविवार को 34 लोगों की मौत हो गई है, जबकि 5687 कोरोना के पॉजिटिव मामले सामने आए हैं।


5- फिलीपींस में लॉक डाउन का उल्लंघन करने वाले एक व्यक्ति को पुलिस ने गोली मार दी। इस व्यक्ति की उम्र 63 साल बताई जा रही है। यह पहला मौका है जब फिलीपींस में लॉक डाउन का उल्लंघन करने वाले पर गोली चलाई गई है। स्थानीय रिपोर्टों के अनुसार इस व्यक्ति ने शराब पी रखी थी और वह हाथ में दराती लिए घूम रहा था। मगर उसने कोरोना वायरस से बचने के लिए मास्क नहीं लगा रखा था। पुलिस रिपोर्ट के अनुसार मास्क ना लगाने के कारण गांव के एक स्वास्थ्य अधिकारी ने उस व्यक्ति को चेतावनी दी तब वो गुस्सा हो गया, वो स्वास्थ्य अधिकारी को गाली देने लगा। फिर उसने अधिकारी पर दराती से हमला भी किया, इसके बाद पुलिस ने गोली मार दी।


6- कोरोना वायरस के खतरे से न डरने के लिए इस वक्त सोशल मीडिया पर वीडियो की बाढ़ सी आ गई है। टिकटॉक के जरिए कोरोना पर अल्पसंख्यक आबादी को उकसाने के लिए एक निजी साइबर संस्था ने रिसर्च कर 30,000 वीडियो की जांच कर गृह मंत्रालय को रिपोर्ट सौंपी है। जांच में पता चला है कि ज्यादातर वीडियो पाकिस्तान समेत मिडिल ईस्ट एशिया में बनाए गए हैं। इन वीडियो को भारत भेजकर यहां की स्थानीय भाषाओं में तब्दील कर दिया गया है। इसका खुलासा होने के बाद केंद्र सरकार भी सक्रिय हो गई है। इस पूरे मामले की जांच का जिम्मा आईबी के साथ दिल्ली पुलिस की साइबर क्राइम सेल कर रही है। साथ ही टिकटॉक को पत्र लिखकर ऐसे वीडियो को उनके एप से हटाने के निर्देश दिए गए हैं।


7- यूपी में अब तक कोरोना वायरस के 278 पॉजिटिव मामले। यूपी में पिछले 26 घंटे में कोरोना के 40 नए केस। 278 में से 21 को रिकवर होने के बाद डिस्चार्ज किया जा चुका..अब तक 5255 सैंपल भेजे गए जिनमे 179 सैंपल की रिपोर्ट आना बाकी..कोरोना पॉजिटिव के सर्वाधिक 58 मामले नोएडा में...आगरा में 47, मेरठ में 33 कोरोना पॉजिटिव..गाजियाबाद में 23, लखनऊ में 17, सहारनपुर में 13 कोरोना पॉजिटिव..शामली में 9, कानपुर व वाराणसी में 7-7 कोरोना पॉजिटिव..बरेली, महाराजगंज में 6-6 कोरोना पॉजिटिव..बस्ती व गाजीपुर में 5-5 कोरोना पॉजिटिव..लखीमपुर खीरी, हाथरस व फीरोजाबाद में 4-4 कोरोना पॉजिटिव..आज़मगढ़, जौनपुर, बुलंदशहर, हापुड़, प्रतापगढ़ में 3-3 कोरोना पॉजिटिव..पीलीभीत, बागपत, बाँदा, मिर्जापुर, रायबरेली में 2-2 कोरोना पॉजिटिव.मुरादाबाद, हरदोई, शाहजहाँपुर, बाराबंकी,औरय्या में 1-1 कोरोना पॉजिटिव केस..यूपी में कोरोना से अब तक 3 मौत..बस्ती, मेरठ, वाराणसी में 1-1 मौत।


8- तब्लीगी जमात में कार्रवाई में 1499 लोगों को चिन्हित किया गया, 1205 क्वारंटीन किये गए, 138 जमात के लोग कोविड पॉजिटिव आए, 249 विदेशियों के पासपोर्ट जब्त किए गए, 20 जिलों में तब्लीगी जमात के लोगों पर दर्ज हुई 42 एफआईआर


9- उत्तराखंड में आज कोरोना पॉजिटिव के चार नये मामले सामने आये। राज्य में कोरोना पॉजिटिव मरीज की संख्या बढ़कर 26 हुई। सरकार और स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप। लगातार बढ़ रहे कोरोना के मरीजों की संख्या। 4 मरीजों में आज एक मरीज कालाढूंगी, नैनीताल और 3 मामले राजधानी देहरादून के शामिल।


10- अमेरिका अपने नागरिकों के लिए जो कि ऋषिकेश व देहरादून में कोरोना के चलते फंसे हुए हैं ,उनके लिए देहरादून के जॉलीग्रांट एयरपोर्ट पर एक चार्टर विमान भेज रहा है, जिससे वो दिल्ली पहुंचेंगे और उसके बाद वो अमेरिका के लिए उड़ान भरेंगे। उत्तराखंड शासन से परमिशन न मिलने के बाद US एम्बेसी ने जारी किया है, एयरपोर्ट तक पहुंचने के लिए पास। सुबह सभी अमेरिकी नागरिक एयरपोर्ट पर पहुंचेंगे। इस के बाद उनको एयरपोर्ट से बाहर निकलने की इजाज़त नहीं होगी।