Tabrej Rana Arrest: न्यायिक हिरासत में भेजा गया तबरेज राणा, फर्जी गोलीकांड का है आरोपी
Tabrej Rana Arrest: फर्जी गोलीकांड मामले में गिरफ्तार तबरेज राणा को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. पुलिस ने बुधवार को लखनऊ से उसे गिरफ्तार किया था.
Tabjej Rana Sent To Judicial Custody: महीनों से फरार चल रहे फर्जी गोलीकांड का मास्टरमाइंड तबरेज राणा आखिरकार पुलिस के हत्थे चढ़ ही गया. शहर कोतवाल अतुल सिंह व एसओजी प्रभारी अमरेश त्रिपाठी की टीम ने लखनऊ (Lucknow) स्थित उसके आवास से तबरेज राणा को गिरफ्तार किया. पुलिस जांच में फर्जी गोलीकांड का मास्टरमाइंड तबरेज राणा ही पाया गया जिसके बाद पुलिस ने तबरेज के साथियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था. जबकि घटना का मास्टरमाइंड तबरेज राणा पुलिस की आंख में धूल झोंककर फरार चल रहा था. पुलिस अधीक्षक श्लोक कुमार ने शहर कोतवाल अतुल सिंह व एसओजी प्रभारी अमरेश त्रिपाठी के नेतृत्व में गिरफ्तारी के लिए टीमें लगा रखी थी.
बता दें कि 28 जून को मशहूर शायर मुनव्वर राणा के बेटे तबरेज पर शहर कोतवाली स्थित पेट्रोल पंप पर गोली चली थी. इसी मामले में पुलिस को सूचना मिली थी कि तबरेज राणा अपने लखनऊ स्थित आवास पर पहुंच चुका है. मौके पर टीम ने पहुंचकर तबरेज राणा को गिरफ्तार कर लिया और रायबरेली लाई. जहां मेडिकल व अन्य विधिक कार्यवाही करके न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया.
कोर्ट से भी नहीं मिली थी राहत
गौरतलब है कि तबरेज राणा का अपने अन्य पारिवारिक सदस्यों जैसे चाचा व चचेरे भाइयों से जमीनी विवाद को लेकर रंजिश चल रही है. उसी को लेकर तबरेज राणा ने अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर एक योजना बनायी और अपने ही ऊपर गोली चलवा दी. जांच में पता चला कि तबरेज पर हमला नहीं हुआ था बल्कि वह एक प्री प्लांड स्टोरी का हिस्सा था. जिसके बाद पुलिस ने उनके चार साथियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. मास्टरमाइंड तबरेज पहले ने उच्च न्यायालय जाकर अपने लिए दरवाजा खटखटाया. जब राहत नहीं मिली तो पुलिस की आंखों में धूल झोंक कर फरार हो गया.
ये भी पढ़ें: