Bareilly News: तौकीर रजा का ऐलान- बरेली में 17 जून को फिर होगा प्रदर्शन, महिलाओं और बच्चों को भी बुलाया
उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में बवाल खत्म होने का नाम ही नहीं ले रहा है. अब एक बार फिर बरेली (Bareilly) में 17 जून को धरना प्रदर्शन होगा. जिसका ऐलान तौकीर रजा (Tauqeer Raza) ने किया है.
UP News: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में नूपुर शर्मा (Nupur Sharma) के बयान पर शुरू हुआ बवाल शुरू खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है. 3 जून को इसको लेकर कानपुर में हिंसा (Kanpur Violence) हुई, जबकि बीते शुक्रवार को प्रयागराज में भी हिंसा (Prayagraj Violence) हुई. वहीं इसके अलावा भी राज्य के कई जिलों में पत्थरबाजी और बवाल हुआ. अब एक बार फिर बरेली (Bareilly) में 17 जून को धरना प्रदर्शन होगा.
तैकीर रजा का ऐलान
तौकीर रजा ने 17 जून को धरना प्रदर्शन का ऐलान किया है. जुमे के दिन होने वाले प्रदर्शन में बड़ी संख्या में महिलाओं और बच्चों को भी बुलाया गया है. हालांकि अब प्रशासन ने भी इसको देखते हुए सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त करने की तैयारी शुरु कर दी है. जिला प्रशासन ने प्रदर्शन वाले दिन के लिए दो हेलीकॉप्टर शासन से मांगे हैं. वहीं पूरे शहर में सीसीटीवी कैमरे में लगे पर भी कड़ी नजर रखने की बात कही गई है.
2010 दंगे का है आरोपी
इस धरना प्रदर्शन का ऐलान करने वाले तौकीर रजा 2010 दंगे के आरोपी हैं. ऐसे में माना जा रहा है कि बरेली में फिर से माहौल न बिगड़े और हिंसा की घटनाएं न हों इसके लिए प्रशासनिक स्तर पर तैयारी शुरू कर दी गई है. बता दें कि बीते शुक्रवार को देशभर में नूपुर शर्मा के बयान को लेकर बवाल हुआ है. वहीं यूपी के प्रयागराज, सहारनपुर, कानपुर और मेरठ समेत कई जगहों पर प्रदर्शन किए गए. इससे पहले तीन जून को कानपुर में भी प्रदर्शन ने हिंसात्मक रूप ले लिया था.
ये भी पढ़ें-
China सीमा पर तैनात Dehradun निवासी सेना का जवान 13 दिन से लापता, पत्नी ने बताई ये बात