Agra News: ताजनगरी आगरा में कोहरे ने ठिठुरन बढ़ा दी है और अब चारों ओर घना कोहरा नजर आ रहा है. देर रात से घना कोहरा छाया हुआ है, कोहरे ने सर्दी के मौसम में ठंडक को ओर बढ़ा दिया है. हर ओर अब कोहरे की सफेद चादर नजर आ रही है. धूप गुम हो गई है जिससे ठंडक का अहसास ज्यादा हो रहा है. मौसम विभाग के अनुमान के अनुसार आगरा सहित आस पास के क्षेत्र में कोहरे की सफेद चादर नजर आएगी. जिसके बाद मौसम ओर सर्द हो जाएगा. हालांकि इस सर्द मौसम को पर्यटक खूब एंजॉय कर रहे है. लेकिन कोहरे के चलते ताजमहल का साफ दीदार नहीं हो रहा है. रात के समय सड़कोंं पर सर्दी ओर कोहरे का असर दिखाई दे रहा था. जिससे ठिठुरन बढ़ रही है.
अब सूर्य की किरणों का असर कम हो गया है. पहाड़ों पर हो रही बर्फबारी का असर मैदानी क्षेत्रों में हो रहा है. बर्फबारी का असर ऐसा हो रहा है कि अब सर्दी ने लोगों को ठिठुरने पर मजबूर कर दिया है. ताजनगरी आगरा सहित आस पास के क्षेत्र में अब ठिठुरन वाली सर्दी का एहसास हो रहा है और अभी सर्दी और बढ़ सकती है. अब कोहरे की चादर चारों ओर छाई हुई है. सड़कों को पर कोहरे का असर दिखाई दे रहा है, जो वाहन सड़कों पर फर्राटे भरते हुए नजर आते थे वह कोहरे के चलते रेंगते हुई नजर आ रहे हैं. सड़कों पर गाड़ियों की हैडलाइट चालू कर वाहन चलाने पड़ रहे हैं क्योंकि सड़कों पर कोहरा छाया हुआ है. जिससे विजिबिलिटी कम हो गई है. अब चारों ओर कोहरे की चादर नजर आ रही है जिसने मौसम को ओर ठंडा कर दिया है.
आगरा में दिन और रात के तापमान में आई गिरावट
दिन और रात के तापमान में गिरावट दर्ज की जा रही है. रात के तापमान में गिरावट के साथ ही ठंडी हवाओं की ठिठुरन बढ़ा दी है. आम दिनों में दिन की शुरुआत सूरज की किरणे के साथ होती थी पर अब चारों ओर कोहरा नजर आ रहा है. रात के समय सड़कों पर ठंडी हवा का असर दिखाई देता है. जैसे जैसे रात में ठंडक बढ़ती जाती है वैसे वैसे सड़कें सुनसान होती जाती है. ताजनगरी वासियों को सर्दी ने अपना एहसास कर दिया है और आने वाले दिनों में अनुमान जताया जा रहा है कि तापमान में और गिरावट दर्ज होगी. लोग और अधिक सर्दी का अहसास करेंगे साथ ही घने कोहरे के भी संकेत मिल रहे हैं.
आगरा सहित आस पास के क्षेत्र में सर्द मौसम का असर साफ नजर आ रहा है. रात में आगरा की सड़कों पर ठंडी हवाओं और कोहरे का पहरा रहता है. ताजमहल पर पर्यटक एंजॉय कर रहे है . यमुना किनारे से लेकर चारों तरफ ठंडी हवा सर्द मौसम का अहसास करा रही है. कोहरे ने ठंडक को बढ़ाया है, जिससे बचने के लिए लोग अलाव का सहारा ले रहे है. जबकि ठंडी हवाएं लोगो को ठिठुरने पर मजबूर कर रही है. मौसम विभाग के अनुमान के अनुसार आने वाले दिनों में तापमान में गिरावट दर्ज होगी. दिन और रात में मौसम और अधिक ठंडा हो जाएंगे. साथ ही सड़कों पर कोहरा भी नजर आ सकता है.
कोहरे के कारण विजीबिलिटी शून्य
सर्दी के इस मौसम से अपने आप को बचाना है तो तैयारी कर लीजिए. कुछ लोग इस सर्द मौसम को इंजॉय कर स्वागत कर रहे हैं तो कुछ लोग सर्दी से बचने के प्रयास में जुटे हुए है. आने वाले दिनों में सर्दी का असर और अधिक नजर आने वाला है. सड़कों पर छाए कोहरे ने वाहनों की स्पीड पर ब्रेक लगा दिया है. सड़कों पर वाहन सावधानी के साथ चल रहे हैं. सुबह सुबह अपने काम से आने वाले लोगो की परेशान हो रही है. लोगों को कोहरे और ठिठुरन का सामना करना पड़ रहा है.
यह भी पढ़ें- लखनऊ की प्रियंका की थाईलैंड में बाथटब में डूबने से मौत? पिता ने दामाद के खिलाफ दर्ज कराया हत्या का केस