ताजमहल के आसपास धोखाधड़ी पर कसी जाएगी नकेल, दुकानदारों को लगाना होगा रेट लिस्ट
UP News: ताजमहल पर्यटकों को धोखाधड़ी से बचाने के लिए, ताज सुरक्षा पुलिस ने एक योजना बनाई है. इसमें ताज के 500 मीटर के दायरे को धोखाधड़ी मुक्त क्षेत्र बनाया जाएगा.
![ताजमहल के आसपास धोखाधड़ी पर कसी जाएगी नकेल, दुकानदारों को लगाना होगा रेट लिस्ट Taj Mahal 500 meter area fraud free shopkeepers put rate list on all goods ann ताजमहल के आसपास धोखाधड़ी पर कसी जाएगी नकेल, दुकानदारों को लगाना होगा रेट लिस्ट](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/09/11/ff46293491f8d95c466da22c7a94665f1726029511031856_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Agra News: दुनिया की बेहद ही खूबसूरत इमारत का दीदार करने की हसरत सभी रहती है और यही वजह है कि ताजमहल दीदार को रोजाना बड़ी संख्या में देशी विदेशी पर्यटक आगरा पहुंचते है. अपनी हसरत को पूरा करते है और ताज के साथ फोटो शूट करा कर सुनहरी यादों को अपने साथ लेकर जाते है. आगरा आने वाले पर्यटक किसी भी तरह से गुमराह न हो और किसी तरह की धोखाधड़ी का शिकार न बने इसको लेकर ताज सुरक्षा पुलिस ने पूरा मास्टर प्लान तैयार किया है.
ताज सुरक्षा पुलिस आगरा आने वाले पर्यटकों को एक सुखद अनुभव देने की दिशा में काम कर रही. पर्यटक सुविधा को ध्यान में रखते हुए पूरी तैयारी की गई है. यानी कि जब आप ताजमहल दीदार के लिए ताजनगरी पहुचेंगे तो पर्यटन पुलिस ताज सुरक्षा पुलिस आपके पूरे भ्रमण को सुखद बनाएगी. पर्यटकों को गुमराह करने वाले या फिर ठगी करने वालो के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी तो जब आप आगरा भ्रमण पर आए और किसी भी प्रकार की परेशानी हो तो पर्यटन पुलिस और ताज सुरक्षा पुलिस से संपर्क कर अपनी परेशानी का निदान तत्काल कर सकते है.
500 मीटर का एरिया धोखाधड़ी मुक्त
पर्यटकों को धोखाधड़ी से बचाने के लिए ताजमहल के आस पास 500 मीटर का एरिया धोखाधड़ी मुक्त एरिया बनेगा. ताजमहल की 500 मीटर की परिधि के आस पास के सभी दुकानदारों को निर्देश है कि अपने सभी सामान की रेट लिस्ट रखेंगे और उसे दुकान पर लगाएंगे. उससे अधिक किसी भी पर्यटक से वसूली नहीं करेंगे. पर्यटकों पर खरीदारी के लिए दबाव नही बनायेंगे. कोई लपका पर्यटक को परेशान कर पाएगा क्योंकि ताज सुरक्षा कंट्रोल रूम से सभी पर नजर रखी जायेगी .
ऑपरेशन टूरिस्ट डिलाइट हुआ शुरू
ताजमहल पर आने वाले पर्यटकों के लिए एसीपी ताज सुरक्षा सैयद अरीब अहमद विशेष अभियान चला रहे है. ताजमहल पर लपका गिरी करने वाले करीब 1 हजार लोगों को कार्रवाई कर जेल भेजा जा चुका है, कई लोगों के खिलाफ मुकदमा भी दर्ज किया गया. पर्यटक सुविधा को ध्यान में रखते हुए ऑपरेशन टूरिस्ट डिलाइट शुरू किया गया. अब ताजनगरी में पर्यटन सीजन शुरू होने वाला है जिसके चलते बड़ी संख्या में पर्यटक आगरा पहुंचते है.
सीसीटीवी से की जा रही निगरानी
ताजमहल की सीसीटीवी कैमरों के जरिए निगरानी की जा रही है कि कोई भी पर्यटकों को परेशान न करें. अगर कोई भी संदिग्ध नजर आता है तो उसे चिन्हित किया जाता है. जिसकी सूचना तत्काल पुलिस टीम को दी जाती है. एसीपी ताज सुरक्षा सैयद अरीब अहमद ने बताया कि पर्यटकों को आगरा आने पर सुखद अनुभव कराया जायेगा. ताकि जब पर्यटक आगरा भ्रमण करके वापस जाए तो सुनहरी यादें लेकर जाए, इसको लेकर ताज के 500 मीटर का एरिया धोखाधड़ी मुक्त एरिया बनाया जा रहा है , टूरिस्ट पुलिस और ताज सुरक्षा पुलिस लगातार पर्यटकों के लिए तैयार है.
ये भी पढ़ें: UP Politics: राहुल गांधी की सफाई पर मायावती बोलीं- 'अगर इनकी नीयत साफ होती तो...'
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)