World Heritage Day 2023: ताजमहल जाने का तुरंत बना लें प्लान, नहीं लगेगा टिकट! मुफ्त में करें इन स्मारकों का भी दीदार
World Heritage Day 2023 Taj Mahal Free Ticket: वर्ल्ड हेरिटेज डे के दिन ताजमहल, आगरा किला, सिकंदरा, फतेहपुर सीकरी और एतमादुद्दौला में पर्यटकों को घूमने के लिए टिकट नहीं लेना होगा.

World Heritage Day 2023 Free Ticket: वर्ल्ड हेरिटेज डे को लेकर भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (एएसआई) ने एक बड़ा फैसला लिया है. कल मंगलवार (18 अप्रैल) को ताजमहल सहित आगरा के कई स्मारकों का दीदार पर्यटक फ्री में कर सकेंगे. वर्ल्ड हेरिटेज डे कल यानी 18 अप्रैल को मनाया जाएगा और इस दिन ताजमहल, आगरा किला, सिकंदरा, फतेहपुर सीकरी और एतमादुद्दौला में पर्यटकों को यहां पर घूमने के लिए टिकट नहीं लेना होगा. आगरा जाने वाले पर्यटकों अब बिना टिकट के ही इन स्मारकों का दीदर फ्री में कर सकेंगे. एएसआई का यह पर्यटकों के लिए बड़ी खुशखबरी है कि वह अब फ्री में ही ताज का दीदार कर सकेंगे.
बता दें कि आगरा में यमुना नदी के किनारे बने इस ताजमहल की खूबसूरती दुनियाभर में प्रसिद्ध है. ताजमहल को देखने के लिए हर रोज पर्यटक आते हैं लेकिन अब एएसआई ने पर्यटकों के लिए इसकी टिकट फ्री कर दी है. ताज के दीदार करते हुए पर्यटक कई घंटे ताजमहल के परिसर में बिता सकते हैं. ताजमहल दुनिया के सात अजूबों में से एक है और इसे शाहजहां ने अपनी पत्नी मुमताज की याद में बनवाया था. वहीं आगरा किला यूनेस्को की विश्व धरोहर स्थल है और इस किले को निर्माण अकबर के शासन काल में हुआ था.
ये हैं आगरा के प्रमुख स्मारक पर्यटक
इसके अलावा आगरा में स्थित अकबर का मकबरा को देखने के लिए काफी पर्यटक जाते हैं जो बलुआ पत्थर और सफेद संगमरमर से बना हुआ है. इसके अलावा एक खूबसूरत बगीचा इसे चार चांद लगा रहा है. वहीं आगरा से लगभग 40 किमी दूर फतेहपुर सीकरी के लिए पर्यटक घूमने के लिए जाते हैं और यह भी यूनेस्को की विश्व धरोहर स्थल में शामिल है. वहीं अगर आगरा के प्रमुख स्मारक पर्यटक की बात करें तो उनमें ताजमहल, आगरा किला, फतेहपुर सीकरी, सिकंदरा, एत्माददौला, महताब बाग, मरियम टूम और रामबाग है.
Atiq Ahmed News: जब अतीक अहमद ने की थी सीएम योगी की जमकर तारीफ, शाइस्ता परवीन का पत्र हो रहा वायरल
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

