New View Point for Taj Mahal: ताजमहल के चाहने वालों के लिए अच्छी खबर है. दुनिया के अजूबों में से एक ताज की खूबसूरती को अब रात में भी निहार सकेंगे. भले ही ताज महल के अंदर से ताजमहल के रात्रि दर्शन अभी भी शुरू नहीं किए गए हैं, लेकिन चांदनी रात में मेहताब बाग से लगे हुए ताज व्यू प्वाइंट से पर्यटक चांदनी रात में ताजमहल के रात्रि दर्शन कर सकेंगे.


ताज व्यू प्वाइंट विकसित किया गया
आगरा विकास प्राधिकरण ने ताज व्यू प्वाइंट को विकसित किया है. वहां से ताज व्यू प्वाइंट पर पूर्णमासी से 5 दिन पहले और 5 दिन बाद तक रात्रि दर्शन की सुविधा शुरू करने जा रहा है. आगरा विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष राजेंद्र पेंसिया के मुताबिक ताज व्यू प्वाइंट पर इसके लिए तैयारियां तेज हो गई हैं. एक तरफ ग्रीन कवर बढ़ाया जा रहा है, वहीं दूसरी तरफ टॉयलेट जैसी सुविधाओं की व्यवस्था भी की जा रही है और ऐसे में दिन के अलावा रात में भी आगरा विकास प्राधिकरण ताज व्यू प्वाइंट को खोलने जा रहा है.  




ये होगी टिकटों की कीमत
ताज महल के अंदर से रात्रि दर्शन पिछले साल मार्च महीने से ही बंद है. जब कोरोना की पहली लहर के दरमियान ताजमहल को बंद करने के निर्देश दिए गए थे, उसके बाद ताजमहल को तो खोल दिया गया, लेकिन रात्रि दर्शन की अभी तक इजाजत नहीं दी गई है. ऐसे में बड़ी तादाद में पर्यटक रात में पूर्णमासी के दरमियान ताज का चांदनी रात में दीदार करना चाहते हैं, लेकिन अभी तक वह बंदिशें नहीं हटाई गई हैं. वहीं, दूसरी तरफ ताज व्यू प्वाइंट से रात्रि दर्शन कर पाना सस्ता भी पड़ेगा. भारतीय पर्यटकों के लिए दो सौ रुपये की टिकट रखी गई है, वहीं, दूसरी तरफ विदेशियों के लिए पांच सौ रुपये टिकट का शुल्क वसूला जाएगा. सुरक्षा के लिहाज से किसी तरह की कोई भी असुविधा ना हो, इसके लिए आगरा विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष राजेंद्र पेंसिया ने पुलिस से भी अपने स्तर पर बंदोबस्त करने के लिए अनुरोध किया है.


ये भी पढ़ें.


मायावती को याद आया 14 साल पुराना फॉर्मूला, क्या BSP की सोशल इंजीनियरिंग से बदलेगी यूपी की सियासत?