Tajmahal News: आगरा का इन दिनों ताजमहल लगातार चर्चाओं में बना हुआ है. कभी ताजमहल को लेकर तमाम दावे किए जाते है तो कभी वीडियो वायरल होने के बाद हंगामे के हालात बन जाते है. ताजमहल दुनिया भर के पर्यटकों की पहली पसंद है जिसका दीदार करने के लिए रोजाना बड़ी संख्या देशी विदेशी पर्यटक आते है और बेहद ही खूबसूरत इमारत ताज का दीदार करते है. कुछ घटनाएं ऐसी ही जाती है, जिसके बाद चर्चाएं हो जाती है. कभी ताजमहल में पूजा और नमाज को लेकर दावे किए जाते है और कभी कुछ पर्यटक ही एसी हरकत कर देते है जो शर्मिंदा करती है. 


संगेमरमरी इमारत का दीदार करने के लिए बड़ी संख्या में पर्यटक आते है. उन्ही पर्यटकों में से कुछ पर्यटक शर्मनाक हरकत कर माहौल खराब कर देते है. ताजमहल परिसर का एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें दो पर्यटक टॉयलेट कर रहे है. ताजमहल परिसर में पर्यटकों के लिए टॉयलेट बने हुए है. बावजूद इसके पर्यटक ताज परिसर में टॉयलेट कर रहे थे. जिसका वीडियो वायरल हुआ था. वीडियो वायरल होने के बाद हिंदुवादियों का आक्रोश देखा जा रहा है.


गंगाजल लेकर ताजमहल पहुंचा हिंदूवादी संगठन
 हिंदूवादी संगठन अखिल भारत हिंदू महासभा के पदाधिकारी आज ताजमहल पर गाय का गोबर और गंगाजल लेकर पहुंच गए और ताजमहल को शुद्ध करने की मांग करने लगे. ताजमहल के बेरियर पर ही हिंदूवादियों को पुलिस ने रोक दिया पर हिंदूवादी गाय का गोबर और गंगाजल ताजमहल में अंदर ले जाना चाहते है. टॉयलेट का वीडियो वायरल होने के बाद से हिंदूवादी अपना आक्रोश व्यक्त कर रहे है. अखिल भारत हिंदू महासभा के पदाधिकारियों कहना है कि ताजमहल में सीआईएफएस और एएसआई की निगरानी रहती है फिर ऐसी घटना क्यों हुई. 


ताजमहल पर गाय का गोबर और गंगाजल लेकर पहुंचे हिंदुवादी संगठन का कहना है कि ऐसी हरकत करने वाले असामाजिक लोग है, हम आज गाय के गोबर और गंगाजल से ताजमहल को शुद्ध करेंगे. अखिल भारत हिन्दू महासभा के प्रदेश संयोजक रामगोपाल चाहर ने कहा कि सीआईएसएफ और एएसआई पर करोड़ रुपए खर्च होते है. बावजूद इसके ये कृत हुआ. यह हमारी सनातन संस्कृति का केंद्र और हमारा शिव मंदिर है. इन असामाजिक तत्व है इनके खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए. हम गंगाजल लेकर आए है और पुलिस ने रोक दिया , हम गाय के गोबर और गंगाजल से शुद्ध करेंगे. 


ये भी पढ़ें: UP Politics: अखिलेश यादव के पुतले को लेकर पुलिस के पीछे भागे BJP नेता, खूब हुई नोंकझोंक