Taj Mahal Night View: ताज के चाहने वालों के लिए अच्छी खबर है. अब चांदनी रात में ताजमहल का दीदार हो सकेगा. कोरोना की पहली लहर के दौरान 17 मार्च 2020 को ताजमहल को बंद किया गया तब से ताजमहल में रात्रि दर्शन बंद हैं. पहली लहर में ताजमहल 188 दिनों की बंदी के बाद खोल दिया गया और वहीं दूसरी लहर में ताजमहल 61 दिनों की बंदी के बाद खोला गया, लेकिन रात्रि दर्शन पहली लहर से ही बंद चल रहा है.


ऐसे में कोरोना केसों में आई कमी के मद्देनजर जिला प्रशासन ने फैसला किया है कि 21 अगस्त से ताजमहल का रात्रि दर्शन शुरू किया जायेगा. इस बार की पूर्णमासी पर 21, 23 और 24 अगस्त को ताजमहल को रात्रि दर्शन के लिए खोला जा रहा है. रात्रि दर्शन के लिए तीन स्लॉट आरक्षित किए गए हैं. तीन स्लॉट रात 8.30 बजे से लेकर 10 बजे तक आधे-आधे घंटे के रखे गए हैं.


टिकट व्यवस्था पहले की तरह ऑनलाइन रहेगी


ताजमहल के रात्रि दर्शन के लिए टिकट व्यवस्था पहले की तरह ऑनलाइन रहेगी और एक दिन पहले ही सारी औपचारिकताएं पूरी करनी होंगी. अब ऐसे में 50-50 के स्लॉट में आधे-आधे घटे के लिए तीन सत्रों में लोग ताज का दीदार कर पाएंगे.


चूंकि ताजमहल का रात्रिदर्शन पूर्णमासी वाली रात, उससे दो दिन पहले और दो दिन बाद तक किए जाते हैं. ऐसे में शुक्रवार को साप्ताहिक अवकाश की वजह से और वीकेंड लॉकडाउन की वजह से रविवार को रात्रिदर्शन में ताज का दीदार नहीं हो पाएगा. अगर पूर्णमासी के 5 दिनों के दौरान शुक्रवार और रविवार पड़ता है.


बता दें कि उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा कोविड-19 के अंतर्गत लागू की गई दो दिन की साप्ताहिक बंदी को खत्म कर अब उसे एक दिन का लॉकडाउन कर दिया गया है, जिससे आगरा में शनिवार को भी पर्यटकों के दीदार के लिए ताजमहल खुल रहा है.


यह भी पढ़ें-


योगी सरकार ने पेश किया 7 हजार करोड़ का अनुपूरक बजट, चुनावी साल के लिहाज से जानें क्या है खास


तालिबान को AIMPLB के सदस्य सज्जाद नोमानी ने दी बधाई, कहा- हिंदी मुसलमान आपको सैल्यूट करता है