ताजमहल और यमुना पार नुनिहाई में की गई सैंपलिंग में छोटी दिवाली पर दो गुना तक प्रदूषण रिकॉर्ड किया गया। पर्टिकुलेट मैटर 10 और 2.5 माइक्रोग्राम की मात्रा में ज्यादा इजाफा दर्ज किया गया। वायु प्रदूषण के साथ ही ध्वनि प्रदूषण भी आम दिनों से दो गुना हो गया। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने दिवाली से एक सप्ताह पहले ताजमहल और नुनिहाई स्टेशन पर वायु प्रदूषण की मॉनीटरिंग शुरू करा दी थी। इस पूरे सप्ताह दिवाली की रात ही सबसे ज्यादा पर्टिकुलेट मैटर मापे गए।
आगरा में ताजमहल की वजह से प्रदूषण हमेशा से काफी संवेदनशील मुद्दा रहा है, ऐसे में आगरा में वायु गुणवत्ता सुधार को लेकर एयर एक्शन प्लान लांच भी किया जा चुका है। नेशनल क्लीन एयर प्लान के अनुसार यहां वर्ष 2024 तक पीएम 2.5 के स्तर में 25 फीसद की कमी की जानी है। पीएम 2.5 यहां मानक के दो से तीन गुने के बीच रहता है। आगरा देश के उन 102 शहरों में शामिल है, जिनमें वायु गुणवत्ता सुधार को नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल ने आदेश किया है।