Taj Mahal Revenue: संस्कृति मंत्रालय ने सोमवार को लोक सभा में बताया है कि 2020 में ताज महल की कमाई में भारी कमी आई. मंत्रालय ने बताया है कि यह कमी 95.5 करोड़ रुपये की है. बता दें कि कोविड ने जिस तरह से पूरी दुनिया की अर्थव्यवस्था को गहरा घाव दिया, उसकी एक बानगी ये आंकड़ें भी हैं. केंद्रीय संस्कृति मंत्री जी किशन रेड्डी ने बताया है कि टिकटों को बेंचकर जो कमाई होती है, उसी में वित्तीय वर्ष 2020-21 में ये गिरावट देखने को मिली है. उन्होंने यह भी बताया कि 2020 में ये कमाई 11.2 करोड़ थी जोकि उसके पिछले साल 106.8 करोड़ रुपये थी.
टिकटों से होती है ताज महल की कमाई
ज्ञात हो कि आगरा स्थित ताज महल दुनिया के सात आश्चर्यों में से एक है, और पूरी दुनियाभर से पर्यटक इसका दीदार करने के लिए आते हैं. इन्हीं पर्यटकों द्वारा खरीदी जाने वाली टिकटों से ताज महल की कमाई होती है. 2020 में ही भारत में भी कोविड की पहली लहर फैल चुकी थी, जिसकी वजह से ये गिरावट देखने को मिली है.
बता दें की ताजमहल की आधिकारिक वेबसाइट के अनुसार विदेशी यात्रियों के लिए टिकटों की कीमत 1100 रुपये और भारतीय विजिटर्स के लिए यह कीमत 50 रुपये है. वहीं अगर कोई भी पर्यटक समाधि स्थल को देखना चाहता है तो इसके लिए 200 रुपये अतिरिक्त देने होंगे. साथ ही 15 साल से कम उम्र के बच्चों को बिना टिकट के प्रवेश मिल जाता है.
यह भी पढ़ें-