Agra News: ताजमहल के साए में कला, शिल्प, व्यंजन और संस्कृति का महोत्सव ताज महोत्सव शुरू होने जा रहा है. ताज महोत्सव का उद्घाटन शिल्पग्राम में स्थित मुक्ताकाशी मंच से उत्तर प्रदेश सरकार में पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह करेंगे. इस बार ताज महोत्सव को लेकर प्रशासन ने पूरी तैयारी कर ली है. इसके साथ ही बॉलीवुड कलाकार भी महोत्सव में शामिल होंगे.


ताजनगरी का ताज महोत्सव 18 फरवरी से शुरू होकर 2 मार्च तक चलेगा. राज्योत्सव की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर भी खास तैयारी की गई है. ताज महोत्सव को थ्री लेयर सिक्योरिटी से सिक्योर किया गया है. देश विदेश से आने वाले पर्यटकों की सुरक्षा के लिए ताज महोत्सव में 8 एसीपी तैनात किए गए हैं. ताज महोत्सव में आने वाले पर्यटकों और दर्शकों की सुरक्षा बेहद कड़ा किया गया है. 


ताज महोत्सव को लेकर सुरक्षा के पुख्ते इंतजाम
ताज महोत्सव में 17 इंस्पेक्टर, 70 सब इंस्पेक्टर, 250 सौ कांस्टेबल सुरक्षा को संभालेंगे. ताजमहल की सुरक्षा के प्रभारी एसीपी सैयद अरीब अहमद ने बताया कि ताज महोत्सव 18 फरवरी से शुरू हो रहा है. जिसमें हर साल अनुमान से ज्यादा संख्या में पर्यटक आते हैं. जिनकी सुरक्षा व्यवस्था के लिए थ्री लेयर सिक्योरिटी का प्लान तैयार किया गया है. सबसे पहले बैरिकेडिंग पर आने जाने वाले संदिग्ध लोगों पर पुलिस की निगरानी रहेगी.


इसके साथ ही अंदर भी सब इंस्पेक्टर और कांस्टेबल की ड्यूटी लगाई गई है. सादा कपड़ों में भी पुलिस के जवान तैनात रहेंगे. ताज महोत्सव में 8 एसीपी, 17 इंस्पेक्टर, 60 पुरुष सब इंस्पेक्टर, 10 महिला सब इंस्पेक्टर और 250 सौ कांस्टेबल को तैनात किया गया है. ताज महोत्सव में आने वाले पर्यटकों और स्थानीय दर्शकों को जाम से बचाने के लिए भी आगरा पुलिस ने नई गाइडलाइन जारी की है, जिसको लेकर ट्रैफिक व्यवस्था में बदलाव भी किया गया है . 



बॉलीवुड के कलाकार भी करेंगे शिरकत
आगरा में शुरू होने जा रहे ताज महोत्सव की थीम इस बार महाकुंभ के नाम पर रखी गई है. ताज महोत्सव संस्कृति का महाकुंभ में तैयारी लगभग पूरी कर ली गई है. ताज महोत्सव में देश भर की शिल्पकला, व्यंजन, पहनावा और क्षेत्रीय उत्पादों का समागम होगा. ताज महोत्सव में आने वाले पर्यटक दर्शक एक ही परिसर में पूरे भारत को देख सकेंगे. स्वादिष्ट क्षेत्रीय व्यंजन जो अपने अपने क्षेत्रों में खास पहचान रखते हैं. ताज महोत्सव में आप खरीदारी भी कर सकते हैं. साथ ही ताज महोत्सव के मुख्य मंच पर बॉलीवुड के बड़े बड़े कलाकारों की प्रस्तुति भी होगी. ताज महोत्सव को भव्य रूप दिया जा रहा है. 


यह भी पढ़ें- अखिलेश यादव बोले- 'महाकुंभ कोई शब्द नहीं, लोगों को गुमराह किया कि 144 साल बाद कुंभ हो रहा है'