world heritage week: आज विश्व धरोहर सप्ताह के अवसर पर आगरा में आने वाले पर्यटक एएसआई संरक्षित स्मारकों का दीदार का लुफ्त उठा रहे हैं , क्योंकि विश्व धरोहर सप्ताह के मौके पर एएसआई की ओर से आज सभी संरक्षित स्मारकों में निशुल्क प्रवेश का तोहफा दिया गया है .ए एस आई संरक्षित ताजमहल सहित सभी स्मारकों में प्रवेश निशुल्क है जिसका लुफ्त पर्यटक बखूबी से उठा रहे हैं .ताजनगरी आगरा में रोजाना बड़ी संख्या में देसी और विदेशी पर्यटक आते हैं.ताजमहल दीदार की अपनी हसरत को पूरा करते हैं 

 

आज यानी कि 19 नवंबर से 25 नवंबर तक विश्व धरोहर सप्ताह मनाया जा रहा है जिसकी शुरुआत आज से हुई है और आज विश्व धरोहर सप्ताह के पहले दिन ताजमहल सहित सभी संरक्षित स्मारकों में निशुल्क प्रवेश रखा गया.

 

पर्यटकों के चेहरे पर खुशी की चमक

 

जब पर्यटक ताजमहल दीदार को पहुंचे और उन्हें यह जानकारी हुई कि आज विश्व धरोहर सप्ताह के अवसर पर ताजमहल में प्रवेश निशुल्क है तो वह खुश हो गए .और पर्यटकों के चेहरे पर खुशी की चमक नजर आई. हालांकि एएसआई की ओर से ताजमहल में प्रवेश निशुल्क रखा गया है जबकि ताज मुख्य पर जाने वाला प्रवेश शुल्क जारी रहा. विश्व धरोहर सप्ताह की शुरुआत आज से हुई है और 19 नवंबर यानि कि आज से लेकर 25 नवंबर तक विश्व धरोहर सप्ताह मनाया जाएगा जिसके तहत संरक्षित स्मारकों के इतिहास के बारे में पर्यटकों को जानकारी दी जाएगी.

 

पर्यटकों के लिए तोहफा

 

आज पहले दिन ए एस आई की ओर से पर्यटकों को तोहफा दिया गया और ताजमहल सहित सभी संरक्षित स्मारकों में प्रवेश निशुल्क रहा जिसका पर्यटकों ने बखूबी लुफ्त उठाया . पर्यटकों के चेहरे पर चमक उस वक्त नजर आई जब पर्यटकों को यह जानकारी हुई कि विश्व धरोहर सप्ताह के मौके पर आज ताजमहल में प्रवेश निशुल्क है.