UP Crime News: पश्चिमी उत्तर प्रदेश के जनपद मुजफ्फरनगर का एक वीडियो (Muzaffarnagar Viral Video) सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. वीडियो वायरल होने के बाद हरकत में आए आलाधिकारियों ने पुलिस को मामले की जांच करने की हिदायत दी. वायरल वीडियो 28 मई का बताया जा रहा है. छपार क्षेत्र के भैसारेडी गांव में एक शख्स को तालिबानी सजा दी गई. पंचायत के दौरान शख्स को जूते की माला पहनाई गई. जूते की माला जबरदस्ती पहनाने के बाद पिटाई की गई. पीड़ित युवक रुड़की का रहनेवाला अफजाल है.


जूते की माला जबरदस्ती पहनाकर शख्स की पिटाई


कुछ दिन पहले साढू असद की बेटी का रिश्ता भैसारेडी गांव के युवक से तय किया था. बताया जा रहा है कि अफजाल ने रिश्ता कराने की एवज में लड़के पक्ष से कुछ पैसे ले लिए थे. असद को पता चलने पर अफजाल का विवाद खड़ा हो गया. आरोप है कि अफजाल ने साढू की बेटी के बारे में घर से युवक संग फरार होने की अफवाह उड़ा दी. 28 मई को अफजाल और असद भैसारेडी गांव पहुंचे. विवाद सुलझाने के लिए पंचायत बुलाई गई. पंचायत में अफजाल की जूतों की माला डालकर जमकर पिटाई की गई.


तालिबानी सजा पर पुलिस को मिला जांच का आदेश


घटना को किसी शख्स ने मोबाइल में कैद कर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद आलाधिकारियों ने संज्ञान लिया और मामले की जांच के आदेश दे दिए. अभी तक पीड़ित व्यक्ति की तरफ से थाने में शिकायत दर्ज नहीं कराई गई है. एसपी सिटी सत्यनारायण प्रजापत ने बताया कि सोशल मीडिया के माध्यम से एक वीडियो की जानकारी मिली है.


वीडियो छपार क्षेत्र के ग्राम भैसारेडी का बताया जा रहा है. वीडियो में एक व्यक्ति के साथ कुछ अज्ञात लोग दुर्व्यवहार करते हुए नजर आ रहे हैं. इस संबंध में छपार पुलिस को जरूरी कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया है. पुलिस पीड़ित शख्स से संपर्क करने की कोशिश कर रही है. अभी तक थाना हाजा में घटना की शिकायत दर्ज नहीं हुई है. तहरीर मिलने के बाद उचित कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी. 


Watch: 'अच्छा हुआ दारोगा जी के पास बेल्ट है, थार या बुलडोज़र नहीं, नहीं तो…', अखिलेश यादव ने दलित की पिटाई पर कसा तंज