लखनऊ: उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले के खखरेडू थाना क्षेत्र के बेरी गांव में तालिबानी अंदाज में एक शख्स की पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया में खूब तेजी से वायरल हो रहा है. जिसमें एक युवक को दरिंदों ने पेड़ में बांधकर पहले पिटाई की, फिर उसके बाद उसे उल्टा लटका उसी पेड़ में लटका दिया गया.


इसके बाद आरोपी उसे जमीन पर खींचते हुए नजर आए. वहीं पीड़ित रहम की भीख मांगता दिखाई दिया. लेकिन दरिंदे पीड़ित को छोड़ने के लिए उठक-बैठक करवाते रहे और दरिंदो ने खुद वीडियो बनाकर सोशल मीडिया में डाल कर क्षेत्र में दहशत फैलानी चाही.


वीडियो के सोशल मीडिया में वायरल होते ही पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया और पुलिस ने मुकदमा दर्ज करते हुए आरोपियों की तलाश शुरू कर दी. बताया जा रहा है कि मधुमक्खी के छत्ते से शहद निकलवाने के लिए युवक को लेकर गए थे. जहां पहले इसे शराब पिलाई, जब उसने नशे में होने के बाद शहद निकालने से मना किया तो उसे तालिबानी अंदाज में सजा देते नजर आए.


पीड़ित युवक का नाम रमेश सोनकर बताया जा रहा है और यह घटना 22-23 फरवरी की रात की है. जिसको पहले गांव के ही लोगों ने शराब पिलाई और उसे लेकर के गए, जहां उसने शराब के नशे में मधुमक्खियों के छत्ते से शहद निकालने से मना कर दिया. इसके बाद उसकी बेरहमी से पिटाई की गई. जिसके बाद उसे पेड़ पर बांध दिया. पेड़ पर बांधने के बाद भी उसकी पिटाई की गई.


डीएसपी अंशुमान मिश्रा ने बताया कि एक युवक जो कि खखरेडू थाना क्षेत्र के बेरीगांव का रहने वाला है, उसका वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हुआ था. वीडियो के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और आरोपियों की तलाश की जा रही है.


इसे भी पढ़ेंः
समलैंगिक विवाह को मान्यता देने की मांग पर केंद्र सरकार ने दिल्ली HC में दिया ये जवाब


रेलवे फिर से शुरू कर रहा ये सुविधा, गैर-आरक्षित टिकट बुक करने वालों को मिलेगा फायदा