Basti News: बस्ती जनपद में बहुजन समाज पार्टी तमिलनाडु प्रदेश इकाई के अध्यक्ष के. आर्मस्ट्रांग की चेन्नई के पेरंबूर इलाके में हत्या के विरोध में कैंडल मार्च निकाल कर विरोध प्रदर्शन किया गया. बनकटी ब्लाक से बनकटी बाजार होते हुए कैंडल मार्च का बनकटी बौद्ध विहार परिसर में समापन हुआ. बहुजन समाज पार्टी के पूर्व मण्डल प्रभारी के.पी. राठौर ने कहा कि दो पहिया वाहन सवार गिरोह ने चेन्नई कॉर्पोरेशन के पूर्व पार्षद के.आर्मस्ट्रांग पर पेरम्बूर में उनके घर के पास हमला किसी भारी चीज से किए गए. 


इस हमले में आर्मस्ट्रांग को काफी गहरी और अंदरूनी चोटें आईं, जिससे वह वहीं पर बेहोश होकर गिर पड़े. उनको बेहोश देखकर हमलावर वहां से भाग खड़े हुए. आर्मस्ट्रांग पर हुए इस हमले के बाद स्थानीय लोगों ने उन्हें पास के ही थाउजेंड लैंप्स अपोलो हॉस्पिटल में भर्ती कराया, लेकिन उन्हें वहां पर मृत घोषित कर दिया गया. कहा कि यह घटना बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है. उन्होने मांग किया कि तमिलनाडु के बसपा प्रदेश अध्यक्ष आर्मस्ट्रांग की बर्बर हत्या मामले की सीबीआई जांच कर दोषियों को फांसी दिलाने के साथ ही आर्मस्ट्रांग के परिजनों को समुचित मुआवजा दिलाया जाए.
 
हत्या के विरोध में निकाला गया कैण्डिल मार्च
बसपा के पदाधिकारी के.पी. राठौर ने तमिलनाडु के स्टालिन सरकार की कड़ी निंदा करते हुए आरोप लगाया कि आज प्रदेश में कानून-व्यवस्था को इस स्तर तक पहुंचा दिया गया है कि अपराधियों को न तो पुलिस का डर है और न ही सरकार का. वह दिन-दहाड़े किसी की भी हत्या कर देते हैं. पुलिस केवल तमाशा देखती रहती है. जब प्रदेश में किसी पार्टी का प्रदेश अध्यक्ष ही सुरक्षित नहीं है तो आम जनता की सुरक्षा को समझा जा सकता है.बहुजन समाज पार्टी तमिलनाडु प्रदेश इकाई के अध्यक्ष आर्मस्ट्रांग की हत्या के विरोध में कैंडल मार्च निकाला गया. 


ये भी पढ़ें: आगरा: शराब की शौकीन पत्नि, पति को नहीं पीना पड़ा भारी, टूटने के कगार पर रिश्ता