UP Assembly Election 2022: कुशीनगर के तमकुहीराज विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी के रूप में कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने अपना नामांकन दाखिल किया. नामांकन पत्र दाखिल करने के बाद अजय कुमार लल्लू ने कहा कि यूपी में कांग्रेस की सरकार बनने जा रही है. इस सरकार में बेरोजगार युवा सड़क पर घूम रहे हैं. किसानों के मुद्दे पर सरकार फेल है. गन्ना किसानों का गन्ना मूल्य बकाया है. चीनी मिलें बन्द पड़ी हैं.
कांग्रेस की बनने जा रही है सरकार-अजय लल्लू
कांग्रेस अध्यक्ष ने बीजेपी के रामराज्य के दावे के सवाल पर कहा कि, कहां सबको समान अधिकार मिला? रामराज्य में केंद्रीय गृह राज्यमंत्री का बेटा गाड़ियों से कुचल कर किसानों की निर्मम हत्या कर देता है. सरकारी भर्तियों का पेपर आउट होता है. सरकार विफल है. 10 मार्च के बाद यूपी में कांग्रेस की सरकार बनने जा रही है. योगी आदित्यनाथ पहले ही गोरखपुर मठ में आ गए हैं.
प्रत्याशियों की घोषणा एक दो दिन में-अजय लल्लू
कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा, पार्टी के बाकी प्रत्याशियों की घोषणा एक दो दिन में हो जाएगी. करहल में अखिलेश यादव के खिलाफ प्रत्याशी नहीं उतारने के सवाल पर लल्लू का कहना था कि वे राष्ट्रीय नेता हैं इसलिए वहां कांग्रेस ने प्रत्याशी नहीं उतारा है. तमकुहीराज में सपा प्रत्याशी नहीं उतारे जाने के सवाल पर उन्होंने कहा कि इंतजार करिए देखिये क्या होता है. बता दें कि प्रदेश में सभी 403 विधानसभा सीटों के लिए 7 चरणों में मतदान होना है. मतों की गिनती 10 मार्च को की जाएगी.
ये भी पढ़ें: