गाजियाबाद, एबीपी गंगा। गाजियाबाद में तंदूरी खाना खाने वालों का जायका बिगड़ने वाला है। एनजीटी की सख्ती के बाद नगर निगम गाजियाबाद ने शहर के तमाम तंदूर एवमं भट्टी को बंद करने के आदेश दिए हैं। आदेश का पालन ना करने वालों से नगर निगम पांच हजार से लेकर 50 हजार का जुर्माना भी वसूलेगा।


तंदूर का नाम जुबान पर आते ही खाने की ललक जग जाती है। मगर अब तंदूरी खाने का जायका बिगड़ने वाला है, क्योंकि गाजियाबाद में लगातार बढ़ रहे प्रदूषण के मद्देनजर एनजीटी सख्त हुआ और नगर निगम को आदेशित किया कि गाजियाबाद के तमाम होटल, ढाबों आदि पर लकड़ी एवमं कोयले से चलने वाले तमाम तंदूर/भट्टी आदि को बंद किया जाए। साथ ही आदेश का पालन ना करने पर जुर्माना भी वसूल किया जाएगा। हालांकि नगर निगम द्वारा अभियान चलाकर ऐसे तंदूर/भट्टी आदि को बंद किया जा रहा नष्ट किया जा रहा है साथ ही कई होटल ढाबों आदि से जुर्माना भी वसूला गया है। होटल/ढाबा मालिकों को एक सप्ताह का समय भी दिया गया है कि वो लोग अपने तंदूर/भट्टी को गैस से चलाए।


वही नगर निगम के इस आदेश के बाद लोगों की अलग अलग राय है, जहां एक तरफ लोगबाग इस कदम को सही बता रहे हैं वहीं दूसरी ओर कुछ का कहना है कि बेशक नगर निगम का अच्छा कदम है मगर खाने के शौकीनों में कहीं ना कही तंदूर बन्द होने से नाराजगी भी है।


लगातार बढ़ रहे प्रदूषण के मद्देनजर एनजीटी का ये आदेश बेशक ही काबिल ए तारीफ है, मगर इस दौरान छोटे छोटे ढाबा संचालक या चाय के स्टाल लगाने वाले लोगों के लिए भी कोई वैकल्पिक सुविधा का इंतजामात भी नगर निगम द्वारा किये जाने चाहिए।