मेरठ. यूपी के मेरठ जिले की रहने वाली तान्या सिंघल ने यूपीएससी की परीक्षा में 159वीं रैंक हासिल की है. परिवार का नाम रोशन करने के बाद तान्या ने कैंसर मरीजों के लिए शानदार काम कर मिसाल भी कायम की है. उन्होंने कैंसर मरीजों की मदद के लिए अपने दो फीट लंबे बाल डोनेट कर दिए. तान्या का कहना है कि अगर उनके बाल से कैंसर मरीजों के चेहरे पर मुस्कान आती है तो उन्हें बेहद खुशी होगी. तान्या ने ना सिर्फ जिले का नाम रोशन किया. अब उन्होंने अपने इस काम से सभी का दिल भी जीत लिया है.
"फिर डोनेट करेंगी 1 फीट लंबे बाल"
तान्या का कहना है कि कैंसर मरीजों की कीमोथेरेपी के कारण वो गंजे हो जाते हैं. उन्होंने कहा कि जब वो कैंसर पीड़ित बच्चों को इस हालत में देखती थीं तो उन्हें बहुत तकलीफ होती थी, इसलिए उन्होंने अपनी तरफ से एक छोटा सा प्रयास किया है. तान्या ने कहा कि बाल बढ़ने पर वो फिर 1 फीट लंबे बाल डोनेट करेंगी. उनका कहना है कि बहुत सारे लोग अपने बाल कैंसर मरीजों के लिए डोनेट करते हैं और बहुत लोग तो सारे बाल दान कर देते हैं.
शादी के 2 दिन बाद हुआ आईएस का इंटरव्यू
तान्या ने ये सब तब किया है जब उनकी शादी कुछ ही महीनों पहले हुई है. तान्या की शादी इसी साल फरवरी में हुई थी. 26 फरवरी को उनकी शादी हुई थी और 28 फरवरी को उनका आईएस का इंटरव्यू हुआ था. तान्या वेस्ट मैनेजमेंट को अपनी हॉबी बताती है. वो लोगों से अपील भी करती हैं कि कचरे का सही तरीके से इस्तेमाल किया जाए तो वो काला सोना बन जाता है.
तीसरे प्रयास में पास की परीक्षा
तान्या ने दो बार की असफलता के बाद तीसरे प्रयास में यह परीक्षा पास की है. आईएएस में सफल होकर तान्या और उनके परिवार का खुशी का ठिकाना नहीं है. मेरठ में शास्त्रीनगर की रहने वाली तान्या के पिता मुकेश सिंघल एक बिजनेसमैन हैं. तान्या ने अपनी स्कूली शिक्षा डीएवी स्कूल में प्राप्त की है. वह कक्षा 10 में टॉपर भी रहीं थीं. वहीं, 12वीं में भी 95 प्रतिशत अंक प्राप्त करके टॉपर बनी थीं. इसके बाद तान्या ने रुड़की स्थित आईआईटी से बीटेक की पढ़ाई की. पढ़ाई पूरी करने के बाद एक साल तक उन्होंने गुरुग्राम स्थित एक मल्टीनेशनल कंपनी में भी काम किया. मगर, तान्या का सपना था कि वह सिविल सेवा की परीक्षा पास कर देश सेवा करें.
ये भी पढ़ें: