UP Election: योगी आदित्यनाथ के दावे पर आजम खान की पत्नी तंजीम फातिमा का पलटवार, कहा- सीएम कई गलत बयान...
UP Election: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के बयान पर आजम खान की पत्नी तंजीम फातिमा ने पलटवार किया है. उन्होंने कहा कि सीएम योगी कई गलत बयान देते हैं, यह उनमें से एक है.
UP Assembly Election 2022: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दावा किया है कि समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव नहीं चाहते हैं कि आजम खान जेल से बाहर आएं. इसे लेकर आजम खान की पत्नी तंजीम फातिमा ने पलटवार किया है. तंजीम फातिमा ने कहा कि ये गलत है. सीएम योगी आदित्यनाथ कई गलत बयान देते हैं, यह उनमें से एक है.
बता दें कि योगी आदित्यनाथ ने सपा मुखिया पर बड़ा आरोप लगाया और कहा कि अखिलेश यादव खुद नहीं चाहते हैं कि आजम खान जेल से बाहर आएं. अगर आजम खान बाहर आ गए तो अखिलेश की कुर्सी खतरे में पड़ जाएगी. मुख्यमंत्री योगी पत्रकारों से बातचीत में सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव पर बेहद गंभीर आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि आजम खान या अन्य लोगों के मामले न्यायालय से जुड़े हैं, इनका राज्य सरकार से कोई लेना-देना नहीं. जमानत देने का अधिकार न्यायालय का होता है.
आजम बाहर आ गए तो अखिलेश की कुर्सी खतरे में पड़ जाएगी- योगी
योगी आदित्यनाथ ने कहा कि समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता आजम खान फर्जीवाड़ा के आरोप में एक साल से अधिक समय से सीतापुर की जेल में बंद हैं. अखिलेश यादव खुद नहीं चाहते हैं कि आजम खान जेल से बाहर आएं. अगर आजम खान बाहर आ गए तो अखिलेश की कुर्सी खतरे में पड़ जाएगी. मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि अखिलेश के खानदान के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति का मामला है, क्या ये भाजपा की सरकार के समय हुआ था? 2013 में तो बीजेपी की सरकार भी नहीं थी. इनके खिलाफ और भी बहुत सारे मामले हैं, क्या ये भाजपा के कारण हुआ है?
यह भी पढ़ें-