नई दिल्ली, प्रीति अत्री। इन दिनों बॉलिवुड एक्ट्रेस तापसी पन्नू अपनी अपकमिंग फिल्म 'सांड की आंख' के चलते खूब सुर्खियां बटोर रही हैं। साथ ही तापसी सोशल मीडिया पर भी खूब एक्टिव रहती है और अपने फैंस के साथ वीडियोज और फोटोज शेयर करती रहती हैं। अब हाल ही में तापसी की बचपन की एक फोटो सोशल मीडिया पर काफी पसंद की जा रही है, जिसमें वो बेहद ही क्यूट लग रही हैं।
वहीं तापसी बहुत जल्द फिल्म 'सांड की आंख' में दिखाई देंगी। तापसी और भूमि की इस फिल्म का हर किसी को इंतजार है। वही अब इस फिल्म को लेकर एक खुशखबरी आ रही है। फिल्म 'सांड की आंख' को राजस्थान में टैक्स फ्री कर दिया गया है। इस फिल्म को तुषार हीरा नंदानी ने डायरेक्ट किया है, आपको बता दे कि, बतौर डायरेक्टर ये तुषार की पहली फिल्म है और अनुराग कश्यप फिल्म के प्रड्यूसर हैं। फिल्म का ट्रेलर देखने के बाद साफ पता चलता है कि, इस फिल्म के लिए तापसी पन्नू और भूमि पेडनेकर ने कड़ी मेहनत की है।
बात करे तापसी और भूमि की फिल्म 'सांड की आंख' की तो, ये फिल्ल दीवाली के मौके पर सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली है, अब देखना होगा कि ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कितने धमाके कर पाती है।
यह भी पढ़ेंः
'Bigg Boss 13' की वजह से लोग सलमान खान के घर के बाहर दे रहे हैं धरना
'Super30' के बाद कड़ी मेहनत कर बनाई, ऋतिक ने ऐसी बॉडी, देखें वीडियो