रश्मि रॉकेट फिल्म का मोशन पोस्टर हुआ रिलीज, हेडस्ट्रॉन्ग और निडर दिखी तापसी पन्नू
आकाश खुराना प्रोड्यूसर और रॉनी स्क्रूवाला द्वारा निर्देशित फिल्म रश्मि रॉकेट एक गुजराती एथलीट रश्मि की कहानी है। जो तापसी पन्नू द्वारा निभाई गई है। फिल्म का पहला मोशन पोस्टर रिलीज हो गया है।
![रश्मि रॉकेट फिल्म का मोशन पोस्टर हुआ रिलीज, हेडस्ट्रॉन्ग और निडर दिखी तापसी पन्नू Tapsee pannu Film Rashmi Rocket Motion poster release, take a look रश्मि रॉकेट फिल्म का मोशन पोस्टर हुआ रिलीज, हेडस्ट्रॉन्ग और निडर दिखी तापसी पन्नू](https://static.abplive.in/wp-content/uploads/sites/9/2019/08/30131434/tapsee-270x202.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
फिल्म मिशन मंगल की सफलता के बाद तापसी पन्नू रॉनी स्क्रूवाला की फिल्म रश्मि रॉकेट में अपने नए रूप के साथ दिवाली के मौके पर अपनी एक्टिंग से धमाल मचाने वाली है। आपको बता दे, तापसी पन्नू फिल्म में एक गुजराती एथलीट रश्मि की भूमिका अदा कर रही है। रश्मि रॉकेट के पहले मोशन पोस्टर ने इंटरनेट पर तूफान मचा दिया है। साथ ही उनके फैन इस फिल्म को लेकर काफी एक्ससिटेमेंट दिखा रहे है। मोशन पोस्टर में तापसी एक राजस्थानी लड़की से लेकर एथलीट के किरदार में नजर आ रही हैं। वीडियो में तापसी रेत से लेकर रेसिंग ट्रेक में दौड़ती हुई नजर आ रही हैं।
तापसी के द्वारा अपने इंस्टा अकाउंट पर शेयर किए गए मोशन पोस्टर में काफी अलग अंदाज में साफ देखा जा सकता है। अगर हम उनके लुक्स की बात करें तो तापसी पन्नू के शरीर पर कई सारे टैटू भी दिखाई दे रहे हैं। जो उनके लुक्स को काफी डिफरेंट लुक दे रहा है। लुक्स में तापसी एक ठेठ राजस्थानी लड़की के किरदार में नजर आ रही हैं, जिसे काफी पसंद किया जा रहा है इससे पहले भी तापसी ने इस फिल्म के लिए काफी सारे लुक शेयर भी किए थें। फिल्म में तापसी का काफी अलग अंदाज देखने को मिल रहा है।
View this post on InstagramAn eye that’s aiming for the finish line will see through all odds....
पोस्टर में तापसी पन्नू रण से रेस ट्रैक की ओर भागते हुए दिखाई दे रही है, जिससे हम सभी इस गुजराती लड़की की यात्रा को जानने के लिए उत्सुक हैं। तापसी पन्नू ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर रश्मि रॉकेट का पहला मोशन पोस्टर शेयर किया।
उसने लिखा है, "आपके अंकों पर ... गेट सेट करें .... हेलो .. हेडस्ट्रॉन्ग और निडर # रश्मि रॉकेट से मिलें। तपसी पन्नू ने कल रश्मि रॉकेट के रूप में उनकी कुछ तस्वीरे शेयर की थीं। तस्वीरें काफी पेचीदा लग रही। तापसी पन्नू के मिशन मंगल के सह-कलाकार अक्षय कुमार ने रश्मि रॉकेट का मोशन पोस्टर भी शेयर किया। अक्षय कुमार ने ट्विटर पर लिखा, यह रॉकसेट उनके अगले मिशन के लिए सेट है और वह ट्रैक पर जा रहे हैं। # रश्मि रॉकेट के रूप में तापसी पन्नू की एक फोटो शेयर की।
मोशन पोस्टर में एथलीट रश्मि के रूप में तापसी प्रभावशाली लग रही हैं। फिल्म का निर्देशन आकाश खुराना ने किया है और यह एक गाँव की लड़की है जो एक तेज़ धावक है। गाँव के लोग उसे रॉकेट कहते हैं और जल्द ही उसे दुनिया के सामने अपनी प्रतिभा दिखाने का मौका मिलता है। रश्मि को फिनिशिंग लाइन की ओर अपनी यात्रा में कई बाधाओं का सामना करना पड़ता है। तापसी पन्नू वर्तमान में अपनी फिल्म सांड की अनख की रिलीज का इंतजार कर रही हैं जिसमें भूमि पेडनेकर भी हैं। फिल्म दुनिया के सबसे पुराने शार्पशूटर चंद्रो तोमर और उत्तर प्रदेश के प्रकाषा तोमर के जीवन पर आधारित है। फिल्म 25 अक्टूबर, 2019 को रिलीज़ होने की उम्मीद है।
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)