Indian Railway: रेलवे लखनऊ के चारबाग स्टेशन में बदलाव किए बगैर विश्वस्तरीय स्टेशन बनाने की तैयारी कर रहा है. इस योजना में खास बात यह होगी कि स्टेशन के ढांचे में बिना बदलाव किए निर्माण कराया जाएगा, ताकि इसकी खूबसूरती में बदलाव न किया जाए. बता दें कि राजधानी का चारबाग रेलवे स्टेशन देश के बड़े स्टेशनों में शुमार किया जाता है. 


2023 तक चारबाग को दोबारा विकसित करने का लक्ष्य 
उत्तर रेलवे के डीआरएम सुरेश कुमार सपरा ने इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि चारबाग रेलवे स्टेशन पर लखनऊ जंक्शन कैब-वे की तरह यात्रियों के वाहन प्लेटफार्म तक पहुंच सकेंगे. यात्री अपने वाहनों से उतरकर सीधे स्टेशन के अंदर जा सकेंगे. उन्होंने कहा कि प्रोजेक्ट मिशन रफ्तार के तहत चारबाग को दुबारा विकसित करने का लक्ष्य दिसंबर 2023 तक रखा गया है.


UPMSP UP Board Results 2022: उत्तर प्रदेश बोर्ड 10वीं और 12वीं के नतीजों का इंजतार खत्म, जानिए कब आएगा रिजल्ट


इस रास्ते तैयार होगा कैब-वे 
लखनऊ जंक्शन कैब-वे वाले रास्ते में उत्तर रेलवे के पार्सल घर के बगल से यह प्लेटफॉर्म तैयार किए जाएंगे. इसमें कुल तीन प्लेटफॉर्म तैयार किए जाएंगे. शुरुआती चरण में एक प्लेटफॉर्म और एक एक्ट्रा लाइन के साथ ट्रेनें चलाई जाएंगी. सुरेश कुमार सपरा ने कहा कि प्रोजेक्ट मिशन रफ्तार से यह परियोजना आगे बढ़ेगा. यहां से यात्रा खत्म होने वाली ट्रेनों को चलाया जाएगा. इससे ट्रेनों का आवागमन आसान होगा और ट्रेनें
आउटर पर नहीं खड़ी होंगी. यात्रियों को इससे काफी राहत मिलेगी क्योंकि यात्रियों को इंतजार नहीं करना पड़ेगा.


ऐसी होगी व्यवस्था



  • चारबाग स्टेशन के दूसरे छोर पर नया स्टेशन बनेगा

  • नई सिग्नलिंग व्यवस्था के जरिए ट्रेनों का संचालन होगा

  • दो अतिरिक्त प्लेटफार्म पर लाइनें तैयार की जाएगी।

  • ट्रेनों की मरम्मत के लिए पिट लाइन का निर्माण होगा


ये सुविधाएं भी होंगी



  • 12 एस्केलेटर और लिफ्ट से यात्री आवागमन करेंगे

  • चारबाग रेलवे स्टेशन पर चार नए प्लेटफार्म बनेंगे


RLD प्रमुख Jayant Chaudhary ने Twitter पर बदला नाम, 'नया सरनेम' जोड़ते हुए बताई ये वजह