Meerut News: कांवड़ मार्ग पर लाखों शिवभक्त कांवड़िये भगवान शिव की कांवड़ ला रहे हैं. इन्हीं में एक भक्त है तरुण जो एक ऐसी कांवड़ ला रहें हैं जो चर्चा का विषय बनी है. इसके लिए तरुण ने पहले ही तैयारी कर ली थी और जब वो इस कांवड़ को लेकर निकले तो हर तरफ चर्चा हो रही है. लोगों में तरुण कुमार की इस कांवड़ को लेकर काफी क्रेज नजर आ रहा है.


मेरठ के तरुण कुमार पीएम मोदी और सीएम योगी की कांवड़ ला रहे हैं. एक तरफ पीएम मोदी और दूरी तरफ सीएम योगी का बड़ा कटाउट लगा रखा है. वो कांवड़ लेकर जिस भी रास्ते से गुजर रहे हैं वहीं लोग उनकी कांवड़ की भी चर्चा कर रहे हैं. लोग कांवड़ को देखकर रुक जाते हैं. तरुण जब लोगों को बताते हैं कि मोदी और योगी ने अच्छे काम किए हैं और इससे खुश होकर ही को मोदी योगी की कांवड़ ला रहें हैं तो लोग तालियां बजाकर उनका स्वागत कर रहे हैं.


सेल्फी और फोटो खींचने वालों में बड़ा क्रेज
तरुण कुमार की मोदी और योगी की कांवड़ का लोगों में काफी क्रेज है. तरुण जिस रास्ते से गुजर रहे हैं वहां लोग सेल्फी ले रहें हैं और फोटो भी खींच रहे हैं. अब तक हजारों लोग तरुण के साथ फोटो खींच चुके हैं. मोदी और योगी के कांवड़ पर लगे बड़े कटाउट लोगों का ध्यान आकर्षित कर लेते हैं. तरुण का नंबर लेने के साथ ही उनके साथ सेल्फी लेने का भी क्रेज है.


हरिद्वार से मेरठ की दूरी करीब 140 किलोमीटर हैं. हरिद्वार से गंगा जल लेकर मेरठ तक आने में कई दिन का वक्त लगता है. ऐसे में कांवड़ का वजन भी काफी अहम होता है, क्योंकि कंधे पर ज्यादा वजन लेकर चलना मुश्किल होता है, तरुण ने जो पीएम मोदी और सीएम योगी की कांवड़ बनाई है उसका वजन करीब 20 किलो है. कांवड़ को बनाने में तरुण को कई दिन का वक्त लगा, लेकिन तरुण ने पहले ही सोच लिया था कि वो मोदी और योगी के नाम की कांवड़ लाएंगे.


राम मंदिर और धारा 370 हटाने से उत्साहित
मोदी और योगी की कांवड़ लाने वाले तरुण मेरठ के माधवपुरम इलाके के रहने वाले हैं. राम मंदिर का निर्माण होने और जम्मू काश्मीर से धारा 370 हटाने के फैसले से तरुण बेहद खुश हैं, इसी के साथ ही यूपी में कानून व्यवस्था और महिलाओं की सुरक्षा से भी हो काफी खुश हैं..तरुण का कहना है कि मोदी और योगी ने देश के लिए बड़े काम किए हैं. मैने भगवान भोलेनाथ से प्रार्थना की है कि दोनों स्वास्थ्य रहे और दीर्घायु रहें, और इसीलिए कांवड़ ला रहा हूं, क्योंकि दोनों की देश को बहुत जरूरत है.


ये भी पढ़ें: UP Politics: अपनी बात पर अडिग केशव प्रसाद मौर्य, यूपी सरकार पर कर दिया बड़ा दावा