Bareilly News: तौकीर रजा को कोर्ट ने किया भगोड़ा घोषित, 8 अप्रैल को होना है पेश, दंगे कराने का है आरोप
UP News: बरेली में 14 साल पहले हुए दंगे को लेकर तौकीर रजा पर लगातार शिंकजा कसता जा रहा है. वहीं तौकीर रजा ने कहा कि मुझे मुख्तार, अतीक की तरह मारना चाहते है. लेकिन मैं डरने वाला नहीं हूं.
![Bareilly News: तौकीर रजा को कोर्ट ने किया भगोड़ा घोषित, 8 अप्रैल को होना है पेश, दंगे कराने का है आरोप Tauqeer Raza court declared fugitive he has appear court 8 April accused instigating riots 2010 ann Bareilly News: तौकीर रजा को कोर्ट ने किया भगोड़ा घोषित, 8 अप्रैल को होना है पेश, दंगे कराने का है आरोप](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/04/04/cbf95762ae29985c6b96f0ad127b7b031712224443926856_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Bareilly News: बरेली में 14 साल पहले 2010 में हुए दंगे के मास्टर माइंड मौलाना तौकीर रज़ा पर लगातार शिकंजा कसता ही जा रहा है. उनके खिलाफ तीसरी बार एनबीडब्ल्यू जारी हुआ है. कोर्ट ने तौकीर रज़ा को भगोड़ा घोषित किया है. 8 अप्रैल को तौकीर रजा को कोर्ट में पेश होना है. जिसके बाद दिल्ली स्थित अपने आवास से तौकीर रजा ने एक वीडियो जारी कर ग्रह मंत्री अमित शाह पर बहुत ही गंभीर आरोप लगाए है. साथ ही उन्होंने कहा की मुझे भी जेल में डालकर मुख्तार अंसारी की तरह जहर देकर मार देना चाहते है लेकिन मैं डरने वाला नही हूं. मुझ पर झूठे इल्जामात लगाए जायेंगे. लेकिन हम इंसाफ वाले लोग है.
आइएमसी प्रमुख मौलाना तौकीर रज़ा ने वीडियो जारी कर कहा कि मैं भगोड़ा नही हूं. मैं कोर्ट में हाजिर होने को तैयार हूं. मैं गिरफ्तारी देने को तैयार हूं. मुख्तार अंसारी की तरह अगर जेल में डालकर जहर देकर मारना चाहते है तो मैं उसके लिए भी तैयार हूं. हम भागने वाले लोग नही है. हर तकलीफ और हर संघर्ष का मुकाबला करने वाले लोग है. ईमानदारी से काम होगा तो हम सहयोग करने को तैयार है और अगर बेईमानी होगी तो बेईमानी करने की इजाजत नहीं दी जाएगी. जो लोग संविधान को बदल देना चाहते हैं कि उन लोगों के निशाने पर मैं हूं.
'पूरे देश में विश्वास केवल सुप्रीम कोर्ट पर'
सुप्रीम कोर्ट पर मुझे पूरा यकीन है, कि वो अभी तक किसी लालच दबाव में नही है. कुछ जज अपने लालच की वजह से हिंदूवादी हक़ में फैसला देंगे. तो भाजपा उन्हें राज्यसभा लोकसभा भेज देगी. पूरे देश का विश्वास अब केवल सुप्रीम कोर्ट पर बचा है. सुप्रीम कोर्ट ही हमारे लोकतंत्र और संविधान की रक्षा कर सकता है. जो मुझ पर झूठे इल्जाम लगाने, मुझे गिरफ्तार करने, मैने कोई अपराध नहीं किया. अल्लाह जानता है कि मैं ईमानदारी से अपने मुल्क का काम करता हूं. हिंदू मुस्लिम की एकता की बात करता हूं और अपने देश के लोकतंत्र की अपने देश कि संविधान की हिफाजत की बात करता हूं.
अन्याय जहां होगा हम आवाज उठाएंगे: तौकीर रजा
तौकीर रजा ने ग्रह मंत्री अमित शाह पर निशाना साधते हुए कहा कि अमित शाह ने खुले मंच से कहा कि हमने अतीक, अशरफ, मुख्तार अंसारी, आजम खान, नसीमुद्दीन से निजात दिलाई. इसका मतलब साफ है कि अतीक और अशरफ की हत्या करवाई गई. मुख्तार अंसारी को जहर देकर हत्या करवाई गई. गृह मंत्री के इस बयान पर सुप्रीम कोर्ट और चुनाव आयोग को संज्ञान लेना चाहिए. इन पर 302 का मुकदमा दर्ज करके कार्रवाई की जानी चाहिए. बल्कि उल्टा होने वाला है यह बातें कहने के लिए मुझ पर मुकदमा चलाया जाएगा. अन्याय जहां होगा हम आवाज उठाएंगे. हम जान की परवाह नहीं करेंगे.
ये भी पढ़ें: Mukhtar Ansari की मौत के बाद कृष्णानंद राय के बेटे ने की सीएम योगी से मुलाकात, किया ये दावा
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)