UP News: अकसर अपने बयानों को लेकर चर्चा में रहने वाले मौलाना तौकीर रजा (Tauqeer Raza) ने एक बार फिर से बड़ा बयान दे दिया है. इस बार उन्होंने सीएम योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) को प्रधानमंत्री बनाने को लेकर ये बयान दिया है. इस दौरान उनसे शिवपाल सिंह यादव (Shivpal Singh Yadav) और ओम प्रकाश राजभर (Om Prakash Rajbhar) को लेकर भी सवाल किया गया. लेकिन उन्होंने इसपर कोई टिप्पणी करने से मना कर दिया.


क्या दिया बयान?
सीएम योगी पर मौलाना ने कहा, "2024 में बीजेपी का मुकाबला करना है. लेकिन मायावती चाहती हैं कि वो पीएम बन जाएं, जबकि समाजवादी वाले चाहते हैं वो प्रधानमंत्री बन जाएं. अगर सब अपने लिए काम करते रहेंगे तो कोई पीएम नहीं बनने वाला है. सबको मिलकर कुर्बानी देनी पड़ेगी. कांग्रेस को भी कुर्बानी देनी होगी. सबको मिलकर कोई एक साफ-सुथरा चेहरा सामने लाना चाहिए. वरना आने वाले वक्त में मुसलमान ने भी ये मन बना लिया है कि अगला प्रधानमंत्री बीजेपी का ही बनेगा. हमारी तरफ से योगी आदित्यनाथ और नितिन गडकरी हमारी तरफ से प्रधानमंत्री हो सकते हैं."


विपक्ष पर कही ये बात
मौलाना ने कहा, "अगर विपक्ष ने कोई मजबुत गठबंधन नहीं बनाया तो ऐसा होगा. मेरी राय है कि ममता बनर्जी को सब मिलकर चेहरा बना सकते हैं. इसमें किसी तरह की सियासत नहीं होती है तो बेहतर नतीजे नकल सकते हैं. वरना बीजेपी का मुकाबला न तो कांग्रेस कर पाएगी और न कोई अन्य पार्टी कर पा रही है." हालांकि ये पहली बार नहीं है कि तौकीर रजा ने योगी आदित्यनाथ को पीएम बनाने की बात कही है. इससे पहले भी बीते दिनों यूपी में हुए बवाल के बाद सीएम योगी के सख्त एक्शन पर पीएम बनाने की बात कही थी. 


ये भी पढ़ें-


UP News: कांवड़ यात्रियों पर फूल बरसाने वाले बयान पर घिरे ओवैसी, अब डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने दिया ये जवाब


UP News: अतीक अहमद के फरार बेटों की गिरफ्तारी के लिए नई रणनीति बना रही पुलिस, बढ़ा सकती है इनाम की राशि