नई दिल्ली, एबीपी गंगा। आंध्र प्रदेश में सत्ता गंवाने के बाद पूर्व मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू को बड़ा झटका लगा है। तेलुगु देशम पार्टी (टीडीपी) के चार सांसद गुरुवार को बीजेपी में शामिल हो गए हैं। टीडीपी के राज्यसभा सांसद, वाईएस चौधरी, सीएम रमेश और टीजी वेंकटेश ने दिल्ली में बीजेपी की सदस्यता गृहण की। बीजेपी के कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने तीनों सांसदों को बीजेपी में शामिल कराया। टीडीपी के एक और सांसद जीएम राव ने भी बीजेपी का दामन थाम लिया है हालांकि तबीयत खराब होने के चलते वो औपचारिक तौर पर बीजेपी में शामिल नहीं हो पाए।


चंद्राबाबू नायडू बोले- घबराने की बात नहीं
अपने सांसदों के बीजेपी में शामिल होने के बाद टीडीपी प्रमुख ने बयान जारी किया है। नायडू ने कहा कि हमने बीजेपी से लड़ाई केवल राज्य को विशेष दर्जा दिलाने और राज्य के हितों के लिए की। टीडीपी को कमजोर करने के लिए हम बीजेपी के प्रयासों की निंदा करते हैं। राज्य के विशेष दर्जे के लिए हमने केंद्रीय मंत्रियों की बलि तक दी। पार्टी के लिए संकट कोई नई बात नहीं, नेताओं और कैडर के लिए घबराने की कोई बात नहीं है।


इससे पहले टीडीपी छोड़ने वाले राज्यसभा सदस्यों ने उप राष्ट्रपति और राज्यसभा चेयरमैन वेंकैया नायडू से मुलाकात की। इन सांसदों ने उप राष्ट्रपति से मिलकर उन्हें अपना इस्तीफा सौंपा।


आंध्र प्रदेश में टीडीपी ने गंवाई सत्ता
बता दें कि हाल ही में हुए लोकसभा और विधानसभा चुनाव में टीडीपी का प्रदर्शन बेहद खराब रहा था। लोकसभा चुनाव में टीडीपी को तीन सीटें ही मिल पाई थी। जबकि विधानसभा चुनाव के नतीजों में वो सत्ता से बाहर हो गई। विधानसभा चुनावों टीडीपी ने प्रदेश की 175 सीटों में से महज 23 सीटें ही जीतीं। वाईएसआर ने सबसे ज्यादा 151 सीटें जीतीं।