बीएचयू कैंपस में चाय विक्रेता की हत्या से सनसनी, पुलिस बोली- जल्द होगी हत्यारों की गिरफ्तारी
बीएचयू परिसर में चाय विक्रेता की ईंट से कूचकर हत्या गई। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। लिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
वाराणसी, एबीपी गंगा। बीएचयू परिसर के आयुर्वेद संकाय स्थित एक चाय विक्रेता की अज्ञात बदमाशों ने पत्थर से सिर कुचलकर हत्या कर दीया। बीएचयू कैंपस के आयुर्वेद संकाय स्थित चाय विक्रेता की हत्या से कैंपस में सनसनी फैल गई। हत्यारों ने देर रात ईंट से सिर कूचलकर 60 वर्षीय रामजतन साहनी नम के चाय विक्रेता की हत्या कर दी।
हत्या के बारे में पता चलते ही पूरे कैंपस में हड़कंप मच गया। आयुर्वेद संकाय स्थित दुकान के पास ही मृतक की लाश मिली। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। फिलहाल पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
घटना के बारे में लंका थाना प्रभारी भारत भूषण ने बताया कि परिसर स्थित आयुर्वेद विभाग के पास रामजतन की चाय व समोसे की दुकान है। दुकान में कुछ वर्ष पहले चोरी हो गई थी इसके चलते रामजतन रात में घर नहीं जाते थे। घर से उनके लिए खाना आ जाता था।
बीती रात भी रामजतन के लिए घर से खाना आया था। खाना खाने के बाद रामजतन दुकान के बाहर ही चारपाई लगाकर सो गए। संभावना जताई जा रही है कि रात में एक से दो बजे के बीच कुछ बदमाश वहां पर आए और रामजतन के सिर के नीचे रखी दुकान की चाबी लेने का प्रयास किया। रामजतन के विरोध करने पर बदमाशों ने ईंट से कुचलकर उनकी हत्या कर दी।
भारत भूषण ने आशंका जताते हुए कहा कि प्रथम दृष्टया यही लग रहा है कि चोरी की नीयत से आए बदमाशों ने रामजतन की हत्या कर दी। पुलिस मामले की जांच कर रही है जल्द ही हत्यारे पुलिस की गिरफ्त में होंगे।